सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के CEO अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S Jaishankar) को नीति परिवर्तन के लिए धन्यवाद दिया है. इससे भारत और अन्य देशों में कोरोनावायरस टीकों (Coronavirus Vaccine) के उत्पादन को बढ़ावा देने की उम्मीद है. पूनावाला की कंपनी कोरोना के टीके कोविशील्ड (Covishield) का निर्माण कर रही है.
अदार पूनावाला ने कुछ देर पहले ट्वीट किया, 'जो बाइडेन और एस जयशंकर को प्रयासों के लिए धन्यवाद. इस नीति परिवर्तन से विश्व स्तर पर और भारत को कच्चे माल की आपूर्ति में वृद्धि होगी. इससे हमारी वैक्सीन उत्पादन क्षमता बढ़ेगी और इस महामारी के खिलाफ हमारी एकजुट लड़ाई को मजबूती मिलेगी.'
भारत के 'लोगों की कीमत' पर कभी वैक्सीन का निर्यात नहीं किया : अदार पूनावाला
दरअसल गुरुवार को अमेरिका ने अपने रक्षा उत्पादन अधिनियम के तहत फरवरी में लगाए गए प्रतिबंध को हटा दिया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि फाइजर सहित स्थानीय निर्माताओं के पास अपनी आबादी के लिए खुराक का उत्पादन करने के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हों.
व्हाइट हाउस वैक्सीन उत्पादन की क्षमता बढ़ाने खासकर फाइजर और मॉडर्ना पर, ज्यादा जोर इसलिए दे रहा है क्योंकि अमेरिका चाहता है कि वह 4 जुलाई तक अपने देश के सभी नागरिकों के टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर सके.
कोविशील्ड टीके की दो खुराकों के बीच अंतर बढ़ाने के फैसले पर बोले अदार पूनावाला - गुड डिसीज़न
व्हाइट हाउस के एक बयान में कहा गया कि बाइडेन प्रशासन अब हमारे अधिकृत टीकों की आपूर्ति को लेकर आश्वस्त है और इसके परिणामस्वरूप, हम एस्ट्राजेनेका (सीरम संस्थान द्वारा भारत में निर्मित और बेची जाने वाली वैक्सीन), नोवावैक्स और सनोफी के लिए डीपीए प्राथमिकता रेटिंग को हटा रहे हैं.
VIDEO: फाइजर-मॉडर्ना को छूट? सरकारी सूत्रों ने कहा- 'दायित्व से मुक्ति' की शर्त में दिक्कत नहीं