Sihawa Election Results 2023: जानें, सिहावा (छत्तीसगढ़) विधानसभा क्षेत्र को

सिहावा विधानसभा सीट पर साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कुल 189528 वोटर मौजूद थे, जिनमें से 88451 ने कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. लक्ष्मी ध्रुव को वोट देकर जिताया था, जबकि 43015 वोट पा सके बीजेपी प्रत्याशी पिंकी शिवराज शाह 45436 वोटों से चुनाव हार गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Assembly Elections 2023 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य में 7 तथा 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा, और चुनाव परिणाम (Election Results) 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

आज से 22 साल पहले मध्य प्रदेश से अलग होकर अस्तित्व में आए छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Assembly Elections 2023) राज्य के दक्षिण क्षेत्र में मौजूद है धमतरी जिला, जहां बसा है सिहावा विधानसभा क्षेत्र, जो अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 189528 मतदाता थे, और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. लक्ष्मी ध्रुव को 88451 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि बीजेपी उम्मीदवार पिंकी शिवराज शाह को 43015 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 45436 वोटों से चुनाव हार गए थे.

इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में सिहावा विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार श्रवण मरकाम ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 53894 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार अंबिका मरकाम को 46407 वोट मिल पाए थे, और वह 7487 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.

इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में सिहावा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अंबिका मरकाम को कुल 56048 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि बीजेपी प्रत्याशी पिंकी शिवराज शाह दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 41152 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 14896 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.

Featured Video Of The Day
Kangana Ranaut on Waqf Bill: वक्फ़ बिल पर सुनिए कंगना ने क्या कहा?
Topics mentioned in this article