सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: गोल्डी बराड़ को भारत लाने की तैयारियां शुरू, FBI ने पंजाब पुलिस से किया संपर्क - सूत्र

सूत्रों के अनुसार FBI ने MEA के जरिए पंजाब पुलिस से संपर्क किया है. पंजाब पुलिस और अमेरिका की FBI के बीच हुई बातचीत गोल्डी बराड़ को जल्द से जल्द भारत लाने की प्रक्रिया में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
गोल्डी बराड़ को भारत लाने की तैयारियां शुरू
नई दिल्ली:

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी गोल्डी बराड़ को अमेरिका में कुछ दिन पहले गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल वह कैलिफोर्निया पुलिस ने नजरबंद किया हुआ है. पंजाब पुलिस से जुड़े सूत्रों के अनुसार अब गोल्डी बराड़ को भारत भेजने को लेकर तैयारियां शुरू होती दिख रही हैं. FBI ने गोल्डी बराड़ को भारत भेजने को लेकर पंजाब पुलिस से संपर्क साधा है.सूत्रों के अनुसार FBI ने MEA के जरिए पंजाब पुलिस से संपर्क किया है. पंजाब पुलिस और अमेरिका की FBI के बीच हुई बातचीत गोल्डी बरार को जल्द से जल्द भारत लाने की प्रक्रिया में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

बता दें कि दो दिसंबर को भारत की ख़ुफ़िया एजेंसियों के सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई थी कि गोल्डी बराड़ को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है. खुफिया एजेंसियों को इस बात की पुख्ता जानकारी थी कि गोल्डी ने कनाडा से अपना नया ठिकाना कैलिफ़ोर्निया में बनाया है और उस दौरान उसने कैलिफ़ोर्निया के शहर सैक्रामेंटो, FRIZOW, और SAlt lake को अपना सेफ हाउस बनाया हुआ था. कनाडा में पेशे से ट्रक ड्राइवर गोल्डी बराड़ को कनाडा में जबरदस्त खतरा महसूस हो रहा था उसके पीछे एक वजह यह भी थी की कनाडा में मूसेवाला के बड़ी तादात में फैंस मौजूद हैं. 

बता दें सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की 29 मई को पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य गोल्‍डी बराड़ ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी. मूसे वाला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई बड़ी बातें निकलकर सामने आई थीं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला था कि सिद्धू मूसेवाला को 19 गोलियां मारी गई थीं और 15 मिनट के भीतर ही उनकी मौत हो गई थी. ज्यादातर गोलियां मूसेवाला के शरीर के दाहिने हिस्से में लगी थीं. मौत का कारण हेमरेज शॉक बताया गया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections | बेचारों को इस बार भी कोई नुकसान नहीं होगा, Bhagwant Mann का Congress को तंज
Topics mentioned in this article