Moose wala Murder Case: दो बुलेटप्रूफ गाड़‍ियां और 50 जवान, लॉरेंस बिश्‍नोई को दिल्‍ली से ले जाने का यह है पंजाब पुलिस का प्‍लान

सुनवाई के दौरान पंजाब के एडवोकेट जनरल अनमोल रतन सिद्धू ने को आश्‍वस्‍त किया कि बिश्‍नोई की सुरक्षा की राज्‍य पूरी जिम्‍मेदारी उठाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

लॉरेंस बिश्‍नोई को मंगलवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया

नई दिल्‍ली:

Sidhu Moose wala Murder Case: पंजाब पुलिस आखिरकार गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्‍नोई (Lawrence Bishnoi) की कस्‍टडी हासिल करने में सफल रही है क्‍योंकि उसने दिल्‍ली में कोर्ट को बताया कि यह गैंगस्‍टर, सिद्धू मूसे वाला मर्डर मामले में मुख्‍य साजिशकर्ता है. सुनवाई के दौरान पंजाब के एडवोकेट जनरल अनमोल रतन सिद्धू ने को आश्‍वस्‍त किया कि बिश्‍नोई की सुरक्षा की राज्‍य पूरी जिम्‍मेदारी उठाएगा. पटियाला हाउस कोर्ट में उन्‍होंने कहा, "पंजाब पुलिस के करीब 50 पुलिसकर्मी रहेंगे, दो बुलेटप्रूफ गाड़‍ियां और 12 वाहन होंगे जो रूट 'क्लियर' करेंगे. हर रूट की वीडियोग्राफी होगी." उन्‍होंने कहा कि ऐसे मामलों में सुप्रीम कोर्ट के जो भी आदेश होंगे, उनका पूरी तरह से पालन किया जाएगा. 

इसके पहले, आर्म्‍स एक्‍ट से जुड़े एक मामले में दिल्‍ली पुलिस की हिरासत अवधि खत्‍म होने के बाद बिश्‍नोई को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया. वह तिहाड़ जेल में बंद है और कई राज्‍यों में उसके खिलाफ मामले दर्ज हैं. सुनवाई के दौरान बिश्‍नोई के वकील विशाल चोपड़ा ने पंजाब पुलिस की अर्जी का विरोध किया और आशंका जताई कि ट्रांजिट रिमांड मंजूर किए जाने की स्थिति में उसे 'खत्‍म' किया जा सकता है. उन्‍होंने कहा कि वर्चुअल पूछताछ की जा सकती है. वकील ने कहा, "हम पंजाब पुलिस को केवल उसकी फिजिकल ट्रांजिट रिमांड का विरोध कर रहे हैं. वे जरूरत पड़ने पर मामले में उसे गिरफ्तार कर सकते हैं लेकिन केवल दिल्‍ली में. " 

पंजाब पुलिस ने सिद्धू मूसे वाला हत्या का जिक्र किया. पंजाब पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर एक वीडियो का जिक्र  करते हुए कहा कि उस मर्डर की जिम्मेदारी ली गई है. लॉरेंस बिश्‍नोई उस गैंग से संबंध रखते हैं. पुलिस ने बिश्‍नोई को गोल्डी बराड़ से जुड़े तमाम संगीन मामलों में शामिल बताते हुए उसका ट्रांजिट रिमांड मांगा.पंजाब पुलिस के वकील ने कहा क‍ि उसने (बिश्‍नोई) ने खुद कहा है कि गोल्डी बराड़ के साथ मिलकर हत्या करवाई है. उन्‍होंने कहा, "लॉरेंस बिश्नोई ने ही हत्या करवाई. दिल्ली पुलिस ने भी यही कहा है. जो भी लोग लॉरेंस और गोल्डी के करीबी है वो इसमें अलग अलग लेवल पर शामिल हैं. ये ऑर्गनाइज और प्लांड मर्डर है.इसे विक्रमजीत सिंह की हत्या का बदला लेने के लिए किया गया.

Advertisement

* जब इस नई फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद रोने लगे कर्नाटक के मुख्यमंत्री
* दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला
* BJP ने प्रज्ञा ठाकुर को मध्य प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव चयन समिति से क्यों किया बाहर?

Advertisement

राहुल को ईडी के समन के विरोध में कांग्रेस का विरोध, पुलिस ने हिरासत में लिए कार्यकर्ता