Sidhu Moose Wala Murder Case: गैगंस्टर लॉरेंस विश्नोई है तिहाड़ में बंद, पुलिस को मिला था साजिश का सुराग

Sidhu Moose Wala: गैंगस्टर लारेंस विश्नोई अभी तिहाड़ की जेल नम्बर 8 में बंद है. कुछ दिन पहले ही उसे अजमेर जेल से यहां शिफ्ट किया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक- मूसे वाला हत्याकांड में तिहाड़ जेल से एक मोबाइल नम्बर का भी इस्तेमाल हुआ था.  

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
सिद्धू मूसे वाला मर्डर केस के तार लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़े...
नई दिल्ली:

गायक से राजनेता बने सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या कल कर दी गई थी. हमलावरों ने मूसेवाला की गाड़ी पर ताबड़तोड़ करीब 30 राउंड फायरिंग की थी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी. इस हत्याकांड की जिम्मेदारी गैंग लीडर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के करीब सहयोगी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए ली है. फेसबुक पोस्ट में अपराधी गोल्डी बराड़ ने दावा किया है कि अकाली दल के एक नेता की हत्या की जांच में गायक का नाम सामने आया था. लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.

क्या हटाई गई Moose Wala की सुरक्षा? सवालों के घेरे में आने के बाद भगवंत मान ने दिए जांच के आदेश

दरअसल, गैंगस्टर लारेंस विश्नोई अभी तिहाड़ की जेल नम्बर 8 में बंद है. कुछ दिन पहले ही उसे अजमेर जेल से यहां शिफ्ट किया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक- मूसे वाला हत्याकांड में तिहाड़ जेल से एक मोबाइल नम्बर का भी इस्तेमाल हुआ था.  

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने कुछ दिन पहले 2 लाख के इनामी बदमाश शाहरुख़ को गिरफ़्तार किया था, वहीं से पुलिस को जानकारी मिली थी कि गोल्डी बरार और लॉरेंस विश्नोई और उसके साथी पंजाब में बड़ी साजिश रच रहे हैं. जिस बोलेरो गाड़ी को पुलिस ने कब्जे में लिया है इसी गाड़ी से कुछ महीने पहले भी मूसे वाला की रेकी की गई थी, लेकिन उस समय मूसे वाला के साथ मौजूद सुरक्षा को देखकर हत्या को अंजाम नहीं दिया गया. मूसे वाला की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों के पास  AK47 थी, जिसके बाद शाहरुख़ ने इस हत्या को अंजाम देने के लिए AK 47 और बीयर स्प्रे की मांग की थी हालांकि शाहरुख ने बाद में ये काम करने से मना कर दिया था. गोल्डी  बरार से बात करने के लिए शाहरुख़ एक ऐप का इस्तेमाल करता था.  उसका फ़ोन स्पेशल सेल के पास है जिसकी जांच हो रही है.

Advertisement

Sidhu Moose Wala पर बरसाई गईं 30 से ज़्यादा गोलियां, फिर हमलावरों ने जांचा - कहीं ज़िन्दा तो नहीं : सूत्र

Advertisement

अपराधी गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि "मैं, सचिन बिश्नोई धत्तारनवाली, लॉरेंस बिश्नोई समूह के साथ, सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेता हूं. उसका नाम विक्की मिद्दुखेड़ा और गुरलाल बराड़ की हत्या के संबंध में आया था और इसके बावजूद पुलिस ने कुछ नहीं किया. ये फेसबुक पोस्ट पंजाबी में लिखा गया है. न गोल्डी बराड़ का असली नाम सतिंदर सिंह है और ये लॉरेंस बिश्नोई के करीबी सहयोगी के रूप में जाना जाता है. हालांकि एनडीटीवी स्वतंत्र रूप से इस बात की पुष्टि नहीं करता है कि ये फेसबुक पोस्ट स्वयं बराड़ द्वारा या उनकी ओर से उनके सहयोगियों द्वारा लिखा गया है.

Advertisement

ये VIDEO भी देखें- हत्या के बाद परिजनों में मातम, मूसे वाला के भाई ने CM भगवंत मान का मांगा इस्तीफा

Featured Video Of The Day
Bangladesh पहुंचा Pakistan से चला दूसरा जहाज़, भेजे गए जहाज में क्या छिपा है?