सिद्धू मूसेवाला की पिछले वर्ष 29 मई को मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
चंडीगढ़:
पंजाब के तरनतारन जिले की गोइंदवाल साहिब सेंट्रल जेल में बंद दो गैंगस्टर रविवार को कैदियों के बीच हुई लड़ाई में मारे गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि दोनों पिछले साल गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़े थे.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरमीत सिंह चौहान ने बताया कि उनके खिलाफ अन्य मामले भी दर्ज थे. उन्होंने बताया कि मारपीट में एक कैदी घायल हो गया. चौहान ने बताया, “तीनों एक ही गिरोह के थे.”
सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की पिछले वर्ष 29 मई को मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack पर Opposition का एकजुट होने की बातें-शोक बंद, Politics शुरू? | Baat Pate Ki