कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी ने करवाया सिद्धू मूसे वाला का मर्डर, फेसबुक पोस्ट के जरिए ली हत्या की जिम्मेदारी

गोल्डी बराड़ का असली नाम सतिंदर सिंह है और ये लॉरेंस बिश्नोई के करीबी सहयोगी के रूप में जाना जाता है. बराड़ कई आपराधिक मामलों में शामिल है. फरीदपुर की एक अदालत ने इस महीने की शुरुआत में जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुरलाल सिंह पहलवान की हत्या के सिलसिले में बराड़ के खिलाफ गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मूसेवाला की गाड़ी पर ताबड़तोड़ करीब 30 राउंड फायरिंग की गई थी.
नई दिल्ली:

Sidhu Moose Wala Murder: गायक से राजनेता बने सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या कल कर दी गई थी. हमलावरों ने मूसेवाला की गाड़ी पर ताबड़तोड़ करीब 30 राउंड फायरिंग की थी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी. इस हत्याकांड की जिम्मेदारी गैंग लीडर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के करीब सहयोगी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए ली है. फेसबुक पोस्ट में अपराधी गोल्डी बराड़ ने दावा किया है कि अकाली दल के एक नेता की हत्या की जांच में गायक का नाम सामने आया था. लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.

पोस्ट में लिखा गया है कि "मैं, सचिन बिश्नोई धत्तारनवाली, लॉरेंस बिश्नोई समूह के साथ, सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेता हूं. उसका नाम विक्की मिद्दुखेड़ा और गुरलाल बराड़ की हत्या के संबंध में आया था और इसके बावजूद पुलिस ने कुछ नहीं किया. ये फेसबुक पोस्ट पंजाबी में लिखा गया है. 

गोल्डी बराड़ का असली नाम सतिंदर सिंह है और ये लॉरेंस बिश्नोई के करीबी सहयोगी के रूप में जाना जाता है. हालांकि एनडीटीवी स्वतंत्र रूप से इस बात की पुष्टि नहीं करता है कि ये फेसबुक पोस्ट स्वयं बराड़ द्वारा या उनकी ओर से उनके सहयोगियों द्वारा लिखा गया है.

बता दें कि बराड़ कई आपराधिक मामलों में शामिल है. फरीदपुर की एक अदालत ने इस महीने की शुरुआत में जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुरलाल सिंह पहलवान की हत्या के सिलसिले में बराड़ के खिलाफ गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. हालांकि बराड़ इस सम कनाडा में है.

वहीं पंजाब पुलिस ने भी पुष्टि की है कि इस हत्या के पीछे बिश्नोई गिरोह है. पंजाब पुलिस प्रमुख वीके भावरा ने कल मीडिया से कहा, "इस हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह शामिल है. लकी, गिरोह के सदस्य ने कनाडा से जिम्मेदारी ली है." उन्होंने कहा कि पिछले साल विक्की मिड्दुखेड़ा की हत्या में सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर शगनप्रीत का नाम सामने आया था. विक्की मिड्दुखेड़ा युवा अकाली दल के नेता थे, जिनकी अगस्त 2021 में मोहाली में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.  पंजाब पुलिस प्रमुख  ने कहा कि घटना की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है.

VIDEO: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर सुनील जाखड़ ने AAP सरकार पर बोला हमला, कहा- न्यायिक जांच हो

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi-NCR Weather: सड़कें बनीं स्विमिंग पूल, लगा महाजाम, बारिश में फिर बेबस दिखी दिल्ली | Rain Alert
Topics mentioned in this article