इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से लौट रहे हैं शुभांशु, अनडॉकिंग की प्रक्रिया हुई शुरू

करीब 22.5 घंटे की यात्रा के बाद चालक दल के कैलिफोर्निया तट पर केंद्रीय समय तड़के 4:31 बजे (भारतीय समयानुसार मंगलवार को अपराह्न 3:01 बजे) उतरने की उम्मीद है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरिक्ष यात्रा पर गए चालक दल की अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से वापसी के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है.
  • भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला सहित चार सदस्य इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन में 18 दिन बिताने के बाद धरती पर लौट रहे हैं.
  • चालक दल की लगभग 22.5 घंटे की यात्रा के बाद कैलिफोर्निया तट पर तड़के 4:31 बजे उतरने की संभावना है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरिक्ष की यात्रा पर गए चालक दल के वापसी की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) में 18 दिन बिताने के बाद भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और उनके तीन अन्य सहयोगी अंतरिक्ष यात्री धरती पर वापसी करने वाले हैं. एक्सिओम स्पेस ने एक बयान में कहा, 'आईएसएस से अनडॉकिंग का समय सुबह छह बजकर पांच मिनट (भारतीय समयानुसार शाम 4:35 बजे) से पहले निर्धारित नहीं है.'

बयान में कहा गया है, 'करीब 22.5 घंटे की यात्रा के बाद चालक दल के कैलिफोर्निया तट पर केंद्रीय समय तड़के 4:31 बजे (भारतीय समयानुसार मंगलवार को अपराह्न 3:01 बजे) उतरने की उम्मीद है.' 

उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले शुभांशु शुक्ला के पिता शंभू दयाल शुक्ला ने बेटे के पृथ्वी पर सकुशल वापसी की प्रार्थना की.

ड्रैगन में बैठे शुभांशु, अनडॉकिंग की तैयारी शुरू

भारत के शुभांशु शुक्ला सहित सभी 4 अंतरिक्ष यात्री ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के अंदर बैठ गए है. उन्होंने ड्रैगन को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से अनडॉक (अलग करने) की तैयारी शुरू कर दी है. भारतीय समानुसार लगभग 4.35 बजे ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से अलग हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: ‘ड्रैगन' किस चीज का बना है? धरती पर उतरते स्पेसक्राफ्ट बनेगा आग का गोला, फिर भी बिल्कुल सेफ रहेगी शुभांशु एंड टीम

Advertisement

फेयरवेल में बोले शुभांशु- सारे जहां से अच्‍छा... 

वापसी से पहले रविवार को हुए फेयरवेल में भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने कहा कि आज का भारत सारे जहां से अच्छा दिखता है. शुभांशु शुक्ला ने कहा कि यह एक अद्भुत यात्रा रही. उन्होंने इस यात्रा के लिए अपने साथियों के साथ-साथ नासा, एक्सिओम मिशन के साथ-साथ भारत सरकार और देशवासियों का धन्यवाद दिया. उन्होंने यह भी कहा, 'इस यात्रा से मुझे बहुत कुछ अनुभव मिला. मैं यहां से बहुत कुछ लेकर जा रहा है.'   

बता दें कि एक्सिओम-4 मिशन के तहत शुभांशु शुक्ला के साथ तीन और अंतरिक्ष यात्री ISS गए थे. इन सभी का 14 दिन का यह टूर पूरा हो गया है. इस दौरान इन सभी अंतरिक्ष यात्रियों ने कई तरह के रिसर्च किए.  

Advertisement

यह भी पढ़ें: International Space Station से कैसे धरती पर लौटेंगे शुभांशु शुक्ला? जानें

Featured Video Of The Day
Salman Khan की Battle of Galwan के एक्शन डायरेक्टर एजाज गुलाब: एक फोन और भाईजान ने करवाया मेरा इलाज
Topics mentioned in this article