एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरिक्ष यात्रा पर गए चालक दल की अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से वापसी के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है. भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला सहित चार सदस्य इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में 18 दिन बिताने के बाद धरती पर लौट रहे हैं. चालक दल की लगभग 22.5 घंटे की यात्रा के बाद कैलिफोर्निया तट पर तड़के 4:31 बजे उतरने की संभावना है.