- NDTV इंडियन ऑफ द इयर समारोह में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया सूर्यकांत ने देश का नाम रोशन करने वालों की तारीफ की
- सीजेआई ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर जाने वाले पहले भारतीय ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की उपलब्धियों को सराहा
- कहा कि महिला विश्व कप विजेता टीम ने जिस तरह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता दिलाई, वह काबिलेतारीफ है
NDTV इंडियन ऑफ द ईयर 2025 समारोह के मंच से चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया सूर्यकांत ने देश का नाम रोशन करने वालों की जमकर तारीफ की. उन्होंने आईएसएस पर जाने वाले पहले भारतीय, वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि शुभांशु ने दिखा दिया है कि स्काई हैज नो लिमिट (बड़े सपनों की कोई सीमा नहीं है. उन्होंने महिला क्रिकेट टीम की भी सराहना की.
चीफ जस्टिस ने कहा कि जिंदगी में कुछ पल ऐसे होते हैं, जब आपको अच्छा काम करने वालों को आगे बढ़ते हुए देखने का मौका मिलता है. आज ऐसा ही मौका है. भारत में ऐसे लोगों की कमी नहीं है, जिन्होंने अपने डेडिकेशन, क्रिएटिविटी और पैशन से देश का नाम रोशन किया है. ऐसे असाधारण लोगों को एक छत के नीचे इकट्ठा करना वाकई दुर्लभ है. एनडीटीवी ने देश को नई ऊंचाई तक पहुंचाने वालों को सम्मान करने का जो कार्य किया है, वो सराहनीय है.
सीजेआई सूर्यकांत ने मुख्य भाषण में कहा कि जब हम ऐसा कोई असाधारण काम करने वाले व्यक्ति को सम्मानित होते हुए देखते हैं, तो यह महज एक शख्स का सम्मान नहीं होता, बल्कि उनके वर्षों के अनदेखे प्रयासों, अनगिनत चुनौतियों और अनोखी बुद्धिमत्ता का सम्मान होता है. यह बाकी लोगों के लिए प्रेरणा का काम करता है.
चीफ जस्टिस ने विश्व कप जीतने वाली महिला क्रिकेट टीम की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट पिच पर बहुत बहादुरी के साथ देश का मान बढ़ाया है. उनकी इस कामयाबी ने सफलता के नए मानक गढ़े हैं. उन्होंने दिखा दिया है कि साथ मिलकर मुश्किल काम को भी आसानी से किया जा सकता है.
चीफ जस्टिस सूर्यकांत ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) पर जाने वाले पहले भारतीय ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के बारे में कहा कि उन्होंने साबित कर दिया है कि Sky no longer has a limit. उन्होंने एक नया फ्रंटियर दिखाया है, जिसे एक्सप्लोर करके फतह किया जा सकता है. चीफ जस्टिस ने कहा कि इन हस्तियों ने ऐसा काम किया है, जो युवाओं को प्रेरित करेगा.













