दिल्ली मर्डर केस: पड़ोसियों ने दावा किया कि उन्होंने कई लड़कियों को आफताब के घर आते देखा है
दिल दहलाने वाले श्रद्धा वाकर हत्या मामले में सीबीआई की फोरेसिंक टीम, फ्रिज और अन्य सबूतों की जांच के लिए दिल्ली के महरौली पुलिस स्टेशन पहुंची. इस मामले में पुलिस की अब तक की जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.
- दिल्ली पुलिस मंगलवार को आफताब अमीन पूनावाला को उस जंगल में ले गई, जहां उसने कथित रूप से श्रद्धा के शव के टुकड़ों को फेंका था. तलाशी अभियान तीन घंटे तक चला, और श्रद्धा के शव के कम से कम 10 टुकड़े बरामद हुए हैं.
- श्रद्धा के पिता विकास वॉकर ने मंगलवार को मांग की कि 28-वर्षीय आफताब अमीन पूनावाला को फांसी की सज़ा दी जानी चाहिए, और उन्होंने इस वारदात के पीछे 'लव जिहाद' का संदेह भी ज़ाहिर किया.
- आफताब और श्रद्धा की मुलाकात मुंबई में नौकरी के दौरान 'Bumble' डेटिंग ऐप के ज़रिये हुई थी. पुलिस अब डेटिंग ऐप से भी आफताब के प्रोफाइल की डिटेल मांग सकती है, ताकि पता लगाया जा सके कि क्या वह अन्य लड़कियों या महिलाओं को भी उन दिनों घर लेकर आया था, जब श्रद्धा के शव के टुकड़े उसी के घर में मौजूद थे, या क्या उन्हीं में से कोई लड़की इस हत्या के पीछे की वजह हो सकती है.
- आफताब और श्रद्धा के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे, क्योंकि श्रद्धा शादी के लिए दबाव डाल रही थी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 18 मई को झगड़ा बढ़ गया, और आफताब ने 'श्रद्धा की छाती पर बैठकर उसका गला दबा दिया...' आफताब ने कथित रूप से पुलिस को बताया है कि उसने श्रद्धा के शव के टुकड़े करने के बाद खून के धब्बे साफ करने के लिए 'सल्फर हाइपोक्लोराइट' का इस्तेमाल किया था.
- सूत्रों का कहना है, आफताब रोज़ हर रोज़ उसी कमरे में सोता था, जिसमें उसने श्रद्धा का कत्ल करने के बाद उसके शव के टुकड़े किए थे. आफताब हत्या के बाद भी गर्लफ्रेंड का चेहरा देखा करता था, क्योंकि उसने श्रद्धा का कटा हुआ सिर फ्रिज में रखा हुआ था. शव के टुकड़ों को ठिकाने लगाने के बाद उसने फ्रिज की सफाई भी की थी.
- पुलिस आफताब को उस दुकान पर भी ले गई जहां से उसने श्रद्धा की बॉडी को काटने के लिए औजार खरीदने का दावा किया है. उस दिन का CCTV फुटेज अब उपलब्ध नहीं है, हालांकि आफताब ने दावा किया कि उसने शरीर के अंगों को ठिकाने लगाने के लिए कचरे के थैलों के साथ अपराध में इस्तेमाल चाकू, दुकान से खरीदा था.
- पड़ोसियों का कहना है कि लिव इन पार्टनर की कथित हत्या के बाद भी आफताब घर में कई अन्य महिलाओं के साथ आता था. उनके मुताबिक, दंपति अलग रहता पसंद करता था और आसपास के लोगों के साथ घुलता-मिलता नहीं था.
- पुलिस के अनुसार, श्रद्धा की हत्या के कुछ दिनों बाद आफताब एक अन्य महिला को अपार्टमेंट में लेकर आया था. वह अकसर महिला को घर लाता था जबकि श्रद्धा के शरीर के अवशेष अपार्टमेंट में मौजूद थे.
- पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या आफताब ने पीड़िता की हत्या की साजिश के तहत दिल्ली के छतरपुर इलाके में फ्लैट किराये पर लिया था? फ्लैट को हत्या के ठीक पहले किराये पर लिया गया था.
- आफताब अमीन पूनावाला ने श्रद्धा की 18 मई को हत्या की और उसकी बॉडी को रखने के लिए अगले दिन 300 लीटर का फ्रिज खरीदा था. इसी दिन उसने हथियार/औजार से शव को 35 टुकड़ों में बांट दिया. वह 18 दिन तक हर रात करीब दो बजे शरीर के हिस्सों को ठिकाने लगाने के लिए जाता था.
Advertisement
Advertisement
Advertisement