दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी के पार्षदों और नेताओं के साथ बैठक की. इस दौरान फैसला लिया गया कि दिल्ली की जनता के बीच जनमत संग्रह कराया जाएगा. इस दौरान आम आदमी पार्टी के विधायक और पार्षद दिल्ली की जनता से पूछेंगे कि, "अरविंद केजरीवाल को इस्तीफ़ा देना चाहिए या जेल से ही सरकार चलानी चाहिए." दिल्ली में नुक्कड़ सभाओं के जरिए ये रायशुमारी होगी.
उन्होंने कहा कि कल सभी MLAs ने सीएम से कहा था कि आपको इस्तीफ़ा नहीं देना है, हम जेल से सरकार चलाएंगे. वहीं आज सभी पार्षदों ने सीएम से विनती की है कि आप इस्तीफ़ा देने की सोंचे भी नहीं, भले ही तिहाड़ से सरकार चलाएं. सीएम ने कहा कि वे अन्य नेताओं और पंजाब के विधायकों से भी चर्चा करेंगे.
दिल्ली में नुक्कड़ नाटक के जरिए रायशुमारी
दुर्गेश पाठक ने कहा कि आज की मीटिंग में ये भी निर्णय हुआ कि पूरी दिल्ली और देश में हम ये रेफरेंडम करेंगे कि अरविंद केजरीवाल को इस्तीफ़ा देना चाहिए या जेल से ही सरकार चलानी चाहिए. हम पूरी दिल्ली में नुक्कड़ मीटिंग करेंगे और जनता की राय लेंगे. सभी विधायक और पार्षद अपने एरिया में नुक्कड़ मीटिंग करेंगे.