लोकसभा चुनाव 2024: शिवसेना UBT ने किया 16 उम्मीदवारों का ऐलान, देखें नामों की लिस्ट

शिवसेना नेता संजय राउत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर 16 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शिवसेना यूबीटी ने आज सुबह अपने 16 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है.
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र में शिवसेना UBT द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के लिए 16 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी गई है. शिवसेना नेता संजय राउत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर 16 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर किया है. 

अपनी पोस्ट में उन्होंने बताया, "शिव सेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के आशीर्वाद और शिव सेना पार्टी प्रमुख श्री उद्धवजी ठाकरे के आदेश से 17 उम्मीदवारों की जल्द घोषणा की जाएगी. फिलहाल 16 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है."

इन उम्मीदवारों को मिला टिकट

  • बुलढाणा-नरेंद्र खेडकर
  • मुंबई दक्षिण - अरविंद सावंत
  • परभणी-संजय जाधव
  • यवतमाल वाशिम - संजय देशमुख
  • सांगली - चंद्रहार पाटिल
  • हिंगोली - नागेश पाटिल
  • संभाजी नगर - चंद्राकर खैरे
  • शिर्डी - भाऊसाहब
  • नाशिक - राजाभाऊ वाजे
  • राजगड - अनंत गीते
  • सिंधुदुर्ग - रत्नागिरी - विनायक राऊत
  • ठाणे - राजन विचारे
  • मुंबई पूर्वोत्तर - संजय दिना पाटील
  • मुंबई दक्षिण - अरविंद सावंत
  • मुंबई उत्तर पश्चिम - अमोल कीर्तिकर
  • परभणी - संजय जाधव

बता दें कि अमोल कीर्तीकर को मुंबई उत्तर पश्चिम से टिकट मिला है और इसी सीट से संजय निरुपम भी टिकट की मांग कर रहे थे. 

राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी ने अबतक उम्मीदवारों का नहीं किया ऐलान

एमवीए के एक अन्य घटक दल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) ने लोकसभा चुनाव के लिए अभी तक राज्य में अपने उम्मीदवारों की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. दूसरी ओर, तीसरे घटक दल कांग्रेस ने कुछ ही सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है. ये वो सीट हैं जहां गठबंधन सहयोगियों के बीच कोई विवाद नहीं है.

7 चरणों में होगा मतदान

बता दें कि आम चुनाव 2024 के लिए 7 चरणों में मतदान की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. मतदान 19 अप्रैल से शुरू होगा और 1 जून को समाप्त होगा. इसके बाद 4 जून को मतगणना की जाएगी. बता दें कि उत्तर प्रदेश की 80 सीटों के बाद महाराष्ट्र में सबसे अधिक 48 सीटे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र : महायुति में सतारा सीट पर फंसा पेच, शिवसेना या छत्रपति शिवाजी के वंशज को मिलेगा टिकट?

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024 : मुंबई उत्तर-पश्चिम सीट पर दिलचस्प हुआ मुकाबला, सांसद पिता की सीट पर बेटा प्रत्याशी घोषित

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन पर ही दागकर रूस ने की नई मिसाइल टेस्टिंग | Vladimir Putin | NDTV India