"कश्मीर फाइल से भी बड़ी फाइल है INS विक्रांत फाइल": बीजेपी नेता किरिट सौमेया पर आरोप लगाते हुए बोले संजय राउत

शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत के मुताबिक आरटीआई से पता चला है कि राजभवन तक वो पैसे पहुंचे ही नहीं. इसके साथ ही संजय राउत ने दावा किया है कि ये कश्मीर फाइल से भी बड़ी फाइल है आईएनएस विक्रांत फाइल. संजय राउत दिल्ली में हैं. वहां पर उहोंने प्रेस कांफ्रेंस लेकर ये आरोप लगाया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
संजय राउत का बीजेपी नेता किरीट सौमेया पर बड़ा आरोप
मुंबई:

शिसवेना संजय राउत ने कल ED यानी प्रवर्तन निदेशालय की अपने ऊपर कार्रवाई के बाद बीजेपी के दिग्गज नेता किरीट सोमैया पर हमला बोला है. संजय राऊत ने एक आरटीआई का हवाला देते हुए आरोप लगाया है कि बीजेपी के नेता किरीट सोमैया ने आई एन एस विक्रांत को बचाने के लिए आम जनता से पैसे जमा किए थे और दावा किया था कि वो पैसे राजभवन को दिए जायेंगे.

शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत के मुताबिक आरटीआई से पता चला है कि राजभवन तक वो पैसे पहुंचे ही नहीं. इसके साथ ही संजय राउत ने दावा किया है कि ये कश्मीर फाइल से भी बड़ी फाइल है आईएनएस विक्रांत फाइल. संजय राउत दिल्ली में हैं. वहां पर उहोंने प्रेस कांफ्रेंस लेकर ये आरोप लगाया है.

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में ईडी ने शिवसेना नेता संजय राउत पर कार्रवाई की है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 1,034 करोड़ रुपए के पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में शिवसेना नेता की संपत्ति को अटैच की है. साथ ही निदेशालय ने संजय के अलीबाग में एक प्लॉट और दादर में एक फ्लैट को कुर्क कर दिया है.

ये भी पढ़ें: ऑक्सीजन की कमी से कोरोना मरीजों की मौतों को लेकर किसी राज्य ने नहीं दिया डाटा: केंद्र

इस मामले के बारे में ईडी ने बताया कि अभी 11.15 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी अटैच की गई है. इसमें से 9 करोड़ की प्रॉपर्टी प्रवीण राउत की है, वहीं 2 करोड़ की प्रॉपर्टी संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत की है. ईडी की इस कार्रवाई के बाद संजय ने ट्विटर पर लिखा- असत्यमेव जयते.

VIDEO: BJP के स्‍थापना दिवस पर परिवारवाद पर बरसे PM मोदी, कहा- देश में चल रही दो तरह की राजनीति

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025 के बाद JDU का BJP में विलय हो जाएगा? | Bihar Politics | Bole Bihar
Topics mentioned in this article