एकनाथ शिंदे की पार्टी से इस्तीफा दे सकते हैं शिवाजीराव पाटिल, अजीत पवार की NCP में शामिल होने की संभावना

सूत्रों के मुताबिक वह अजीत पवार के गुट वाली एनसीपी से महाराष्ट्र की शिरुर सीट से शरद पवार के गुट वाले अमोल कोल्हे के खिलाफ चुनाव लड़े सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शिवाजीराव महाराष्ट्र की शिरुर सीट से शरद पवार के गुट वाले अमोल कोल्हे के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं.
नई दिल्ली:

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंद के नेतृत्व वाली पार्टी से शिवाजीराव अदलराव पाटिल जल्द इस्तीफा दे सकते हैं और महायुति गठबंधन में अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक वह अजीत पवार के गुट वाली एनसीपी से महाराष्ट्र की शिरुर सीट से शरद पवार के गुट वाले अमोल कोल्हे के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. 

एनसीपी अजीत पवार गुट के प्रवक्ता और नेता उमेश पाटिल ने कहा कि शिंदे सेना के नेता विजय शिवतारे बार-बार हमारे नेता अजित पवार के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. हमनें सीएम शिंदे को बोला है कि वो अपनी पार्टी से उसे निकाल दें. अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो हमें महायुति (एनडीए गठबंधन) में रहने पर विचार करना होगा.

महाअघाड़ी में अब भी तीन सीटों पर फंस रहा पेंच

वहीं, महाअघाड़ी में भी तीन सीटों पर अब भी पेंच फंस रहा है. सूत्रों के मुताबिक इन तीन सीटों पर पार्टियों के बीच सहमति अब तक नहीं बन पाई है और इस वजह से अभी तक उम्मीदवारों की सूची भी जारी नहीं की गई है. इन सीटों में सांगली, दक्षिण मध्य मुंबई और भिवंडी शामिल है. 

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024 : नहीं जारी हुई शिवसेना (UTB) की पहली सूची, अब भी तीन सीटों पर फंस रहा पेंच

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र : महायुति में सतारा सीट पर फंसा पेच, शिवसेना या छत्रपति शिवाजी के वंशज को मिलेगा टिकट?

Featured Video Of The Day
Mohammed Shami Ex Wife Hasin Jahan: ये अमाउंट कम... हर महीने 4 Lakh मेंटेनेंस मिलने पर बोलीं पत्नी
Topics mentioned in this article