लोकसभा चुनाव 2024 : नहीं जारी हुई शिवसेना (UBT) की पहली सूची, अब भी तीन सीटों पर फंस रहा पेंच

पार्टी नेता और लोकसभा सांसद राहुल शेवाले ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना एक या दो दिन में अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शिवसेना (यूबीटी) की पहली सूची में 15-16 उम्मीदवारों के नाम शामिल होंगे.
नई दिल्ली:

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने सोमवार को घोषणी की थी कि आज पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर देगी. उन्होंने कहा था कि पार्टी के मुखपत्र सामना में उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जाएगी लेकिन आज किसी का भी नाम प्रकाशित नहीं हुआ है.

सूत्रों की मानें तो एमवीए में तीन सीटों पर पेंच फंस रहा है. इसमें सांगली, दक्षिण मध्य मुंबई और भिवंडी सीट शामिल है. सांगली पर शिवसेना UBT और कांग्रेस दोनों अपना दावा छोड़ना नहीं चाहते हैं. उद्धव ठाकरे ने इस सीट से चंद्रहार पाटिल के नाम का ऐलान भी कर दिया है. वहीं कांग्रेस इस सीट से विशाल पाटिल को मैदान में उतारना चाहती हैं. बीजेपी ने अपने वर्तमान सांसद संजय काका पाटिल को फिर से उम्मीदवार बनाया है. संजय काका वहां से पिछले दो बार से सांसद हैं. 

वहीं दूसरी सीट दक्षिण मध्य मुंबई से उद्धव ठाकरे अनिल देसाई को लड़ाना चाहते हैं जबकि कांग्रेस ने भी इस सीट की मांग की है. वर्तमान में शिवसेना एकनाथ शिंदे के राहुल शेवाले यहां से सांसद हैं. इसके अलावा तीसरी सीट भिवंडी पर कांग्रेस दयानंद चोरगे को उम्मीदवार बनाना चाहती है जबकि एनसीपी शरद पवार गुट इस सीट से सुरेत्र म्हात्रे को टिकट देना चाहती है. 

संजय राउत ने बताया था कि महा विकास अघाड़ी का घटक और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना 16 नामों की सूची जारी करेगी. राज्यसभा के एमपी ने संवाददाताओं से कहा था कि "हम कल अपनी पहली सूची जारी कर देंगे. इस सूची में 15-16 सीटों से उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी."

वहीं, पार्टी नेता और लोकसभा सांसद राहुल शेवाले ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना एक या दो दिन में अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है. अब तक, शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने संकेत दिए हैं कि अमोल किरीटकर (मुंबई उत्तर-पश्चिम), चंद्रहार पाटिल (सांगली) और अनंत गेटे (रायगढ़) इन तीन लोकसभा सीटों से पार्टी के उम्मीदवार होंगे. एमवीए के एक अन्य घटक, राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने अभी तक अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए राज्य में अपने उम्मीदवारों की आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस भी महाराष्ट्र में विपक्षी दलों के समूह का हिस्सा है. कांग्रेस ने महाराष्ट्र में फिलहाल कुछ ,सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है, जहां गठबंधन में उसके सहयोगियों के साथ कोई झगड़ा नहीं है. बता दें कि एमवीए भी इंडिया गठबंधन का सदस्य है लेकिन अभी तक इसने अपने सीट-बंटवारे को अंतिम रूप नहीं दिया है. महाराष्ट्र में कुल 48 लोकसभा सीटे हैं जो उत्तर प्रदेश की 80 सीटों के बाद सबसे अधिक है. 

Advertisement

गौरतलब है कि मतदान 19 अप्रैल से शुरू होगा और लोकसभा चुनावों के लिए 7 चरणों में वोटिंग की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इसके बाद 4 जून को मतगणना की जाएगी.

यह भी पढ़ें : शरद पवार ने सुप्रिया सुले को बारामती लोकसभा सीट से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया

यह भी पढ़ें : मोदी सरकार सावरकर, बाल ठाकरे को भूल गई : भारत रत्न पुरस्कारों पर संजय राउत

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: Yogi Cabinet की बैठक में UP को मिली बड़ी सौगातें, CM ने बताया पूरा रोडमैप | NDTV