भारत को आतंक के खिलाफ मिला पूरा समर्थन... PAK की पोल खोल स्वदेश लौटे डेलिगेशन ने बताया कहां क्या हुआ

डेलिगेशन ने बताया कि पाकिस्तान पूरे विश्व में अलग-थलग हो चुका है. लगता है वह फिर से ग्रे लिस्ट में जाएगा. दुनियाभर के सारे आतंकी पाकिस्तान में ही पाए जाते हैं. हम जिन चार देशों में गए वहां सभी की ये मंशा है कि आतंकवाद जड़ से खत्म हो.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नई दिल्ली:

शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में विदेश दौरे पर गया सर्वदलीय भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल स्वदेश आ गया है. इस दल में शामिल सदस्यों ने कहा कि हमारी सारी बैठकें बहुत ही सकारात्मक रहीं. भारत की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हमें समर्थन मिला है. डेलिगेशन के नेता श्रीकांत शिंदे ने एनडीटीवी से खास बातचीत में कहा कि हम जिस भी देश में गए, वहां भारत को लेकर पॉजिटिव रिस्पॉन्स ही रहा. मैं पीएम मोदी का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे डेलिगेशन लीड करने का मौका दिया.

उन्होंने बताया कि आतंकवाद को लेकर हर जगह कड़े शब्दों में निंदा की गई. दो देशों के संसद में तो बकायदा मौन भी रखा गया. पाकिस्तान ने इतने सालों तक भारत पर हमला करने का काम किया. सभी आतंकी संगठन के गढ़ पाकिस्तान में ही है. हमने दुनिया को सबूत दिया कि किस तरह से पाकिस्तान आतंकी संगठनों को समर्थन देता है. हमारी टीम ने पूरे विस्तार में सबको बताया.

श्रीकांत शिंदे ने कहा कि हमने उनको बताया कि धर्म की आड़ में किस तरफ पाकिस्तान हमला कर रहा है. दो देशों में तो मुस्लिम आबादी ज्यादा है, वहां भी हमने उनको बताया कि पाकिस्तान के आर्मी चीफ ने क्या बोला कि पाकिस्तान में हिंदू और मुसलमान साथ नहीं रह सकते हैं. पाकिस्तान जानबूझकर कम्युनल टेंशन क्रिएट करना चाहते हैं.

सांसद ने कहा कि हमने सब लोगों को बताया कि हम भारतीय बनकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ने का काम करते हैं.

Advertisement

पूरे विश्व में अलग-थलग पड़ा पाकिस्तान- डॉ. सस्मित पात्रा

वहीं इस दल में शामिल बीजद सांसद डॉ. सस्मित पात्रा ने कहा कि हम चार देशों की यात्रा पर गए थे और हमें बहुत ही अच्छा समर्थन मिला. जिस तरह से पाकिस्तान भारत में आतंकवाद को चार दशक से फैलाने की कोशिश कर रहा है उसे एक्सपोज़ किया. हर जगह जहां मौका मिला, लाइबेरिया की बात करें, सियरा लियोन की बात करें, टॉप लेवल पर हमने अपनी बात रखी. उनके संसद में हमने बातें कहीं.

Advertisement
डॉ. पात्रा ने कहा कि हम इस्लामी देशों में भी गए, संयुक्त अरब अमीरात की बात करें, पाकिस्तान धर्म की आड़ में जो आतंकवाद फैलाने की कोशिश कर रहा है, उसे उन लोगों ने भी गलत ठहराया. आतंकवाद के प्रति उनका जो नजरिया देखा, वह हमें बहुत अच्छा लगा. उनका कहना था कि हम आतंकवाद को कहीं पर भी पनपने नहीं देना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पूरे विश्व में अलग-थलग हो चुका है. लगता है वह फिर से ग्रे लिस्ट में जाएगा. दुनियाभर के सारे आतंकी पाकिस्तान में ही पाए जाते हैं. हम जिन चार देशों में गए वहां सभी की ये मंशा है कि आतंकवाद जड़ से खत्म हो. मुझे लगता है जब हम विश्व पटल पर जाते हैं तो हमारी आवाज एक होती है. सब लोगों ने इसकी सराहना की कि जब राष्ट्र की बात होती है, तो एकता दिखती है .

Advertisement

गलत नैरेटिव सेट करने की कोशिश कर रहा है पाकिस्तान- अपराजिता सारंगी

संसदीय डेलिगेशन के साथ विदेश गईं बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी ने भी एनडीटीवी से कहा कि सबसे पहले कहना चाहूंगी कि भारत की धरती पर आकर बहुत अच्छा लग रहा है. 14 दिन का टूर था, पांच देश में हम लोग गए थे. जापान से हमारी शुरुआत हुई, कोरिया गए, इंडोनेशिया, मलेशिया, सिंगापुर गए. यह बहुत ही सफल रहा है. हमने समाज के हर तबके से बातचीत की.

Advertisement
बीजेपी सांसद ने कहा कि हमने संयुक्त राष्ट्र संघ का अप्रैल 2025 का स्टेटमेंट पढ़ा था. कुछ वैसे भी देश थे जो इस्लामिक कंट्री के सदस्य थे. हमने उनसे निवेदन किया कि जिस तरह से पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है. वह जन्म नहीं दे रहा है, बल्कि पाल पोस भी रहा है. सबने हमारी बात सुनी. हर देश में अच्छा रिस्पॉन्स रहा. हर एक देश में भारत के प्रति सम्मान का नजरिया है. हमने उनको कहा कि जो भी अंतरराष्ट्रीय फोरम में आप बैठते हैं, तो भारत के पक्ष को समझें.

अपराजिता सारंगी ने कहा कि हमने यह भी कहा कि हम शांति चाहते हैं. हमारी अर्थव्यवस्था बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है. यह बात ग्लोबल कैपिटल को बहुत आकर्षित करता है. हम चाहते हैं कि सारे देश हमारे दृष्टिकोण को समझें. इस दौरे का एक वैरायटी भाव था कि पाकिस्तान जो गलत नैरेटिव सेट करने की कोशिश कर रहा है, उसको विफल करें और इसमें हम काफी हद तक सफल रहे हैं.

Featured Video Of The Day
8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों की सैलरी होगी Double? | Pension | Salary Hike | NDTV India