संजय राउत का दावा नरेंद्र मोदी का उत्तराधिकारी चुनेगा आरएसएस, बीजेपी ने ऐसे दिया जवाब

उद्धव ठाकरे की शिवसेना के सांसद संजय राउत का कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी को 75 साल की उम्र के बाद रिटायर कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आरएसएस अगला नेता महाराष्ट्र से चुन सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

उद्धव ठाकरे की शिवसेना के राज्य सभा सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आरएसएस पीएम नरेंद्र मोदी का उत्तराधिकारी चुनने के लिए तैयार है. राउत का यह बयान पीएम नरेंद्र मोदी के नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के मुख्यालय का दौरा करने के एक दिन बाद आया. राउत की इन बयानों पर बीजेपी ने तीखा पलटवार किया है. पार्टी ने कहा कि  2029 में भी नरेंद्र मोदी ही पीएम बनेंगे.

राउत ने कहा कि यह साफ है कि पीएम मोदी को 75 साल की उम्र के बाद रिटायर कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछले 11 साल में मोदी कभी भी आरएसएस मुख्यालय नहीं गए, लेकिन रविवार को वे यह सूचित करने गए थे कि वे इस्तीफा दे रहे हैं.

Advertisement

रविवार को महाराष्ट्र के नागपुर स्थित आरएसएस मुख्यालय में मोहन भागवत के साथ पीएम नरेंद्र मोदी.

क्या आरएसएस भी चाहता है नेतृत्व में बदलाव

शिवसेना नेता ने कहा कि सर संघचालक मोहन भागवत और पूरा संघ परिवार देश के नेतृत्व में बदलाव चाहता है. अब मोदी का कार्यकाल खत्म हो गया है. आरएसएस अब देश में अपनी मौजूदगी चाहता है. वह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में भी अपनी राय रखना चाहता है. 

Advertisement

राउत ने पीएम मोदी के उस बयान पर भी तंज कसा जिसमें उन्होंने कहा था कि आरएसएस भारत के स्वतंत्रता संग्राम में शामिल था. उन्होंने कहा,"आरएसएस भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में कहीं नहीं था. इसका योगदान क्या था? नरेंद्र मोदी को इस पर हमसे जानकारी लेनी चाहिए. आरएसएस ने गुलामी की जंजीरें तोड़ने के लिए क्या किया?" उन्होंने कहा, "150 साल तक यह देश गुलामी की जंजीरों में जकड़ा रहा. महात्मा गांधी से लेकर पंडित नेहरू, सरदार पटेल, सावरकर तक के नेतृत्व में संघर्ष हुआ और गुलामी की जंजीरें टूटीं." उन्होंने कहा कि जब तक झूठा इतिहास पेश करने की कोशिश बंद नहीं होगी, तब तक लोगों की मानसिकता में सुधार नहीं होगा. आप (बीजेपी) लोगों को अंधभक्त और पागल बना रहे हैं. इसलिए,यह राष्ट्र पागल देशों की सूची में शामिल हो सकता है. 

Advertisement

बीजेपी का पलटवार

शिव सेना सांसद के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पीएम मोदी का उत्तराधिकारी खोजने की कोई जरूरत नहीं होगी. उन्होंने कहा कि 2029 में भी नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री होंगे. उन्होंने कहा कि हमारे नेता का उत्तराधिकारी खोजे जाने की जरूरत नहीं है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: वक्फ बिल पर कुछ लोग गुमराह कर रहे, झूठ फैलाने वालों को पहचानें : किरण रिजिजू

Featured Video Of The Day
Gold Price: सोने में ऐसा है क्या जो हमेशा से उसे सिर पर बिठाया जाता रहा? | NDTV Explainer
Topics mentioned in this article