क्या महा विकास अघाड़ी का प्रयोग गलत साबित हुआ? उद्धव ठाकरे ने इंटरव्यू में तीखे सवालों का दिया जवाब

महाराष्ट्र में शिवसेना के भीतर बगावत के बाद उद्धव ठाकरे सत्ता गंवा चुके हैं. मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे गुट के बीच अब शिवसेना पर वर्चस्व कायम करने की जंग तेज हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
उद्धव ठाकरे ने इंटरव्‍यू ने कहा कि हमने पाप किया है तो जनता हमें घर बिठा देगी
मुंबई:

महाराष्ट्र में शिवसेना (Shiv Sena) के भीतर बगावत के बाद उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) सत्ता गंवा चुके हैं. मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और उद्धव ठाकरे गुट के बीच अब शिवसेना पर वर्चस्व कायम करने की जंग तेज हो गई है. दोनों ही धड़े पार्टी के चुनाव चिन्ह धनुष-बाण पर अपना दावा कर रहे हैं. ऐसे में जमीनी राजनीति से अभी तक दूर रहे उद्धव ठाकरे क्या सड़क पर मोर्चा खोलेंगे? क्या सत्ता से बाहर आने के बाद महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस का गठबंधन महा विकास अघाड़ी कायम रहेगा, ऐसे ही अहम सवालों का जवाब उद्धव ठाकरे ने पार्टी के मुखपत्र सामना को दिए एक इंटरव्यू में दिया है. इंटरव्यू का अभी टीजर जारी किया गया है. दिलचस्प है कि ये इंटरव्यू शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Rut) ने लिया है. इसमें उद्धव ठाकरे से यह सवाल भी पूछा गया कि क्या महा विकास अघाड़ी का प्रयोग गलत साबित हुआ? इस पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि अब फिर से सामान्य लोगों में से असामान्य लोगों  को तैयार करने का समय आ गया है. विश्वासघाती अपने दामन से दाग नहीं मिटा सकते. वो दोबारा जीत के नहीं आएंगे और जनता उन्हें घर बैठाएगी.

उद्धव ठाकरे इंटरव्‍यू में यह कहते नजर आ रहे हैं कि हमने पाप किया है तो जनता हमें घर बिठा देगी. साथ ही टीजर में ठाकरे अपने विरोधियों पर भी निशाना साधते नजर आ रहे हैं. टीजर में उद्धव ठाकरे कहते दिख रहे हैं कि विरोधियों के सिर पर विश्‍वासघात का दाग लगा है, वो मिटा नहीं सकते हैं. शिवसेना में कई नेता उद्धव ठाकरे गुट को छोड़कर एकनाथ शिंदे गुट में शामिल हो चुके हैं. ऐसे में उद्धव ठाकरे अपनी नई रणनीति का खुलासा करते भी नजर आते हैं. उद्धव ठाकरे ने कहा कि सामान्‍य लोगों में से असामान्‍य लोगों को तैयार करने का समय आ गया है. माना जा रहा है कि शिवसेना का उद्धव ठाकरे गुट अपना जनाधार बढ़ाने के लिए काम कर सकती है. 

Advertisement

वहीं इस इंटरव्‍यू के जरिये उद्धव ठाकरे के हवाले से कई सवालों के जवाब मिलने के भी कयास लगाए जा रहे हैं, जिसमें शिवसेना के चुनाव चिह्न से लेकर चुनाव आयोग में मुकदमे तक कई सवालों के जवाब मिल सकते हैं. साथ ही उद्धव ठाकरे असली और नकली शिवसेना को लेकर भी जवाब देंगे. 

Advertisement

टीजर में संजय राउत ने उद्धव ठाकरे से महाविकास अघाड़ी के साथ जाने के निर्णय को लेकर भी सवाल पूछा है. उन्‍होंने पूछा कि हकीकत में क्‍या गलती हुई होगी? महाविकास अघाड़ी का प्रयोग गलत तो नहीं हुआ?

Advertisement

ये भी पढ़ें-

  1. दिल्ली सरकार के कार्यक्रम में जबरन लगा दिया PM मोदी का पोस्टर, मंत्री का आरोप; इवेंट में नहीं गए केजरीवाल
  2. दिल्ली में मंकीपॉक्स के पहले मामले की पुष्टि, मरीज का विदेश यात्रा का इतिहास नहीं; देशभर में कुल 4 केस
  3. दिल्ली में मंकीपॉक्स के पहले मामले की पुष्टि, मरीज का विदेश यात्रा का इतिहास नहीं; देशभर में कुल 4 केस

Video : बिहार : सारण जिले में पटाखा कारोबारी के घर धमाका, 6 की मौत

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines Of The Day: Delhi-NCR Pollution | Manipur Violence | PM Modi, देखें अन्य बड़ी खबरें
Topics mentioned in this article