क्या फडणवीस-शिंदे गठबंधन में दरार को हवा देगा ये विज्ञापन? सर्वे में देवेंद्र फडणवीस बताए गए एकनाथ शिदें से पीछे

एकनाथ शिंदे की शिवसेना का ये विज्ञापन ऐसे वक्त में आया है, जब आने वाले चुनावों में सीट बंटवारे को लेकर फडणवीस-शिंदे गठबंधन में मतभेद की खबरें हैं, शिवसेना के इस विज्ञापन ने अटकलों को और हवा दी है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
राष्ट्र में 'मोदी', महाराष्ट्र में 'शिंदे' शीर्षक वाला विज्ञापन चर्चा में...

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे गुट वाली शिवसेना ने राज्य के विभिन्न अखबारों में एक विज्ञापन जारी किया है, जिसमें शीर्षक दिया है-भारत के लिए मोदी, महाराष्ट्र के लिए शिंदे. इसमें छपे सर्वे में सीएम एकनाथ शिंदे को भाजपा के देवेंद्र फडणवीस से अधिक तरजीह दी गई है. विपक्ष ने सर्वे की खिल्ली उड़ाई है और सवाल उठ रहे हैं कि क्या ये फडणवीस-शिंदे गठबंधन में दरार के संकेत हैं?

राष्ट्र में मोदी, महाराष्ट्र में शिंदे शीर्षक वाला विज्ञापन चर्चा में

महाराष्ट्र के प्रमुख अख़बारों के पहले  पेज पर शिवसेना के इस विज्ञापन (राष्ट्र में मोदी, महाराष्ट्र में शिंदे ) ने राज्य की सियासत में हलचल मचा दी है. एक सर्वे के आधार पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना का एक विज्ञापन प्रकाशित हुआ है, जिसमें दावा किया गया है कि एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री हैं. विपक्ष ने इस सर्वे की खिल्ली उड़ाई है. सवाल उठ रहे हैं कि क्या ये फडणवीस को साइडलाइन करने की कोशिश है?

संजय राउत ने उड़ाया मजाक
उद्धव गुट शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि ये सर्वे सीएम आवास वर्षा बंगले में हुआ है क्या? वहीं उद्धव गुट शिवसेना के आनंद दूबे ने कहा कि 'फडणवीस जी के लिए संवेदना, राजनीति समझ नहीं आ रही.

Advertisement

एकनाथ शिंदे को बताया सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री
सर्वे में दावा किया गया है कि 26.1 फीसदी लोग एकनाथ शिंदे को पसंद करते हैं. इस सर्वे में शिंदे की लोकप्रियता देवेंद्र फडणवीस से ज्यादा दिखाई गई है. फडणवीस को 23.2 फीसदी जनता की पसंद बताया गया है. वहीं राज्य में बीजेपी को पसंद करने वाले लोगों की संख्या 30.2 फीसदी बताई गई है. तो शिंदे की पार्टी को 16.2 प्रतिशत लोग पसंद करते हैं और दोनों के गठबंधन को 46.4 फीसदी लोगों की पसंद बताया गया है.

Advertisement

बीजेपी ने किया विज्ञापन का बचाव

बीजेपी के राज्य अध्यक्ष चंद्रशेखर बवनकुले ने विज्ञापन का बचाव करते हुए कहा है कि चुनावी नतीजे यह तय करते हैं कि वोटरों ने कौन-सी पार्टी या नेता का चुनाव किया है.

Advertisement

एकनाथ शिंदे की शिवसेना का ये विज्ञापन ऐसे वक्त में आया है, जब आने वाले चुनावों में सीट बंटवारे को लेकर फडणवीस-शिंदे गठबंधन में मतभेद की खबरें हैं, शिवसेना के इस विज्ञापन ने अटकलों को और हवा दी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shopian Encounter: आतंकियों के पास मिलने वाले हथियारों से किनकी पोल खुल रही | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article