बासी खाना या एंटी-एजिंग दवाएं… कैसे हुई शेफाली की मौत? एक्ट्रेस के डॉक्टर ने NDTV को बताई यह बात

Shefali Jariwala death case: शेफाली को गुरुवार देर रात 27 और 28 जून के बीच अचानक कार्डियक अरेस्ट हुआ. इसके बाद पति पराग त्यागी और तीन अन्य लोग उन्हें मुंबई के बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shefali Jariwala death case: शेफाली को गुरुवार देर रात 27 और 28 जून के बीच कार्डियक अरेस्ट आया.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • शेफाली जरीवाला की मृत्यु 42 वर्ष की आयु में हुई, मौत की वजह रहस्य बनी हुई है.
  • पुलिस जांच से संकेत मिले हैं कि फूड पॉइजनिंग या एंटी-एजिंग दवाएं संभावित कारण हो सकते हैं.
  • NDTV ने शेफाली के डॉक्टर से बात की जिन्होंने बताया कि शेफाली आखिरी बार मार्च में क्लिनिक आई थीं.
  • उनकी अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद कार्डियक अरेस्ट आया. पोस्टमार्टम खोलेगा मौत की असली वजह.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Shefali Jariwala death case: अभिनेत्री शेफाली जरीवाला की मौत 42 साल के उम्र में ही कैसे हो गई? क्या इसके पीछे एंटी-एजिंग दवाएं वजह हैं या फिर उनकी दुखद मौत फूड प्वाइजनिंग से हुई है? उनकी मौत के बाद ही ऐसे तमाम सवाल उठ रहे हैं. असल वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही सामने आएगी. इस बीच NDTV ने शेफाली के डॉक्टर से बात की जिन्होंने अपना नाम सार्वजनिक न करने की अपील की है. उन्होंने यह कंफर्म किया कि शेफाली उनकी क्लाइंट थीं. डॉक्टर-रोगी के बीच की गोपनीयता का हवाला देते हुए उन्होंने यह बताने से इनकार किया कि शेफाली का कौन सा ट्रीटमेंट चल रहा था या वो कौन सी दवाएं ले रही थीं. हालांकि उन्होंने बताया कि शेफाली आखिरी बार मार्च में उनके पास आई थीं.

फूड प्वाइजनिंग से मौत?

पुलिस के मुताबिक 27 जून को शेफाली ने घर में सत्यनारायण की पूजा रखवाई थी. उसी बिल्डिंग में रहने वाले उनके पैरंट्स भी इस पूजा में शामिल हुए थे. पूजा के बाद पैरंट्स चले गए. लेकिन जब शेफाली ने व्रत खोला तो उन्होंने फ्रिज में रखा एक दिन पहले का बासी खाना खाया था. शेफाली की मौत की एक संभावित वजह फूड पॉइजनिंग भी मानी जा रही है. हालांकि असली वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही आएगी.

एंटी-एजिंग दवाओं ने ली जान?

इस मामले में अबतक की पुलिस जांच में कई महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आई हैं. जांच में पता चला है कि शेफाली पिछले सात से आठ सालों से नियमित रूप से एंटी-एजिंग दवाओं का सेवन कर रही थीं. 27 जून को उनके घर में पूजा का आयोजन था, जिसके कारण शेफाली व्रत पर थीं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने उसी दिन दोपहर में एंटी-एजिंग दवा का इंजेक्शन लिया था. यह दवाएं उन्हें वर्षों पहले एक डॉक्टर की सलाह पर दी गई थीं, और तब से वह हर महीने यह ट्रीटमेंट लेती आ रही थीं. पुलिस को इस बात का संदेह है कि उनकी अचानक मृत्यु का एक बड़ा कारण यह दवाएं भी हो सकती हैं, जिसके चलते कार्डियक अरेस्ट हुआ.

Advertisement

घटना के समय रात लगभग 10 से 11 बजे के बीच शेफाली की तबीयत अचानक बिगड़ी, उनका शरीर कांपने लगा और वह बेहोश होकर गिर गईं. उन्हें तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया. घटना के वक्त घर पर शेफाली के पति पराग, मां और कुछ अन्य सदस्य मौजूद थे. फॉरेंसिक टीम ने उनके घर से अलग-अलग तरह की दवाएं जब्त की हैं, जिनमें एंटी-एजिंग वायल्स, विटामिन सप्लीमेंट्स और गैस्ट्रिक से संबंधित गोलियां शामिल हैं. अब तक पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों के बयान दर्ज किए हैं, जिनमें परिवार के सदस्य, घरेलू नौकर और बेलेव्यू हॉस्पिटल के डॉक्टर शामिल हैं.

Advertisement
बता दें कि शेफाली को गुरुवार देर रात 27 और 28 जून के बीच अचानक कार्डियक अरेस्ट हुआ. इसके बाद पति पराग त्यागी और तीन अन्य लोग उन्हें मुंबई के बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

शेफाली जरीवाला ने 2002 में 1972 की फिल्म 'समाधि' के क्लासिक लता मंगेशकर के गाने के रीमिक्स 'कांटा लगा' की जबरदस्त सफलता के साथ अपनी पहचान बनाई थी. इस गाने की वजह से वह 'कांटा लगा गर्ल' के नाम से मशहूर हुईं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: शेफाली जरीवाला की मौत के दिन क्या हुआ था! घर पर रखी थी पूजा, कांटा लगा गर्ल ने रखा था व्रत और...

Advertisement
Featured Video Of The Day
Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा सुरक्षा के कड़े इंतजाम.. ताकि फिर 'Pahalgam' ना हो जाए