शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने बताया, तृणमूल कांग्रेस में 'लाने' में किन दो शख्सियतों का रहा अहम रोल...

यह पूछे जाने पर कि आपने कांग्रेस क्‍यों छोड़ी, शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मैं नहीं सोचता कि यह इस बात पर चर्चा के लिए सही समय है कि पार्टी में मेरे साथ क्‍या गलत रहा.'

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी से अपनी सियासत की शुरुआत की थी
नई दिल्‍ली:

हाल ही में कांग्रेस छोड़कर तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) से जुड़ने वाले अभिनेता से राजनेता बने शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने खुलासा किया है कि उनके इस 'बदलाव' में  चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) और पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्‍हा (Yashwant Sinha)की महत्‍वपूर्ण भूमिका रही है. बीजेपी से अपनी सियासत की शुरुआत करने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने NDTV से चर्चा में गुरुवार को कहा, 'ममता बनर्जी की पार्टी के साथ जुड़ना मेरे लिए बड़ा सम्‍मान और अवसर है. उनकी पार्टी मुझे चाहती थी, ममता ने ट्वीट किया था कि मुझे तृणमूल कांग्रेस में होना चाहिए और आसनसोल संसदीय सीट से चुनाव लड़ना चाहिए. मेरे बड़े भाई यशवंत सिन्‍हा और प्रशांत किशोर ने इसमें अहम भूमिका निभाई.'

यह पूछे जाने पर कि आपने कांग्रेस क्‍यों छोड़ी, शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मैं नहीं सोचता कि यह इस बात पर चर्चा के लिए सही समय है कि पार्टी में मेरे साथ क्‍या गलत रहा.' पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'कई बातें थी. मैं संकट के समय पर कांग्रेस पाटी की आलोचना नहीं करना चाहता. मेरा ध्‍यान अब पूरी तरह से तृणमूल कांग्रेस पर है.' आसनसोल सीट, पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने खाली की थी. बाबुल सुप्रियो ने पिछले वर्ष भारतीय जनता पार्टी (BJP)छोड़कर तृणमूल कांग्रेस ज्‍वॉइन की है. 

बीजेपी  से आप कांग्रेस में आए, कांग्रेस में आए भी और गए भी... इतनी जल्‍द क्‍यों...इस सवाल के जवाब में शत्रुघ्न सिन्हा ने NDTV से कुछ दिन पहले बात करते हुए  कहा था, 'देश की बहुचर्चित और लोकप्रिय महिला नेता ममता बनर्जी के आमंत्रण पर मैं टीएमसी में शामिल हुआ हूं. उनके नेतृत्‍व में कैसे हम प्रतिपक्ष की आवाज मजबूत कर सकें, इस पर हमें काम करना है. तृणमूल कांग्रेस में जो पूल ऑफ टैलेंट में रहकर हम कैसे विपक्ष की आवाज को और मजबूत कर सकें, इसलिए मैं इस दिशा में आया हूं. मैं नई दिशा में जरूर आया लेकिन सही दिशा में आया हूं.'

Advertisement

- ये भी पढ़ें -

* '"कांग्रेस का 'जी-23' समूह सड़ा हुआ आम है", सामना के संपादकीय में जबरदस्त खिंचाई
* "कांग्रेस अध्यक्ष की इच्छा पर छोड़ा पद": नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया PPCC चीफ पद से इस्तीफा
* "लखीमपुर केस : आशीष मिश्रा व UP सरकार को SC का नोटिस, सभी गवाहों को सुरक्षा देने का आदेश

Advertisement

"क्‍यों न रद्द कर दी जाए जमानत?": लखीमपुर हिंसा मामले में आशीष मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

Advertisement
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: Digital Arrest के जाल में फंसे BJP नेता, खुद बताया कैसे हुए शिकार
Topics mentioned in this article