शशि थरूर ने चुनावों में युवाओं को अवसर देने की वकालत की, 2024 में आखिरी बार चुनाव लड़ने का दिया संकेत

शशि थरूर ने कहा कि अगर वह तिरुवनंतपुरम से चुनाव लड़ेंगे, तो वह इसे ऐसे लड़ेंगे जैसे यह उनका आखिरी चुनाव हो, पूरे जोश के साथ, लोगों के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
शशि थरूर ने कहा कि मेरा मानना है कि एक समय आता है जब युवाओं के लिए जगह बनानी होती है. (फाइल)
तिरुवनंतपुरम:

कांग्रेस (Congress) कार्यसमिति के सदस्य एवं सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने गुरुवार को चुनावों में युवाओं को अवसर प्रदान करने की वकालत की. इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में वह तिरुवनंतपुरम सीट से आखिरी बार मैदान में उतर सकते हैं. हालांकि यहां कांग्रेस के एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में लोकसभा सदस्य थरूर ने कहा कि इस बारे में कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सकता, क्योंकि यह राजनीति है. 

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि एक समय आता है जब युवाओं के लिए जगह बनानी होती है और यही मेरी सोच है.'' इसके साथ ही थरूर ने यह भी कहा कि राजनीति में एक और नारा है ‘कभी न मत कहो'.

वह हाल में एक टेलीविजन कार्यक्रम के दौरान की गई उनकी टिप्पणी को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कार्यक्रम में बार-बार कहा था कि 2024 के लोकसभा चुनाव में तिरुवनंतपुरम निर्वाचन क्षेत्र से उनकी लड़ाई अंतिम हो सकती है. 

Advertisement

थरूर ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा, ‘‘मैंने यह नहीं कहा कि ‘कभी नहीं', मैंने कहा कि मुझे लगता है कि यह मेरा आखिरी चुनाव होगा.''

Advertisement
ऐसे लड़ेंगे जैसे आखिरी चुनाव हो : शशि थरूर 

कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर वह तिरुवनंतपुरम से चुनाव लड़ेंगे, तो वह इसे ऐसे लड़ेंगे जैसे यह उनका आखिरी चुनाव हो, पूरे जोश के साथ, लोगों के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे. 

Advertisement
तिरुवनंतपुरम सांसद के रूप में शुरू किया सियासी सफर

एक दशक पहले राजनीति में प्रवेश करने वाले थरूर ने 2009 के आम चुनाव में केरल के तिरुवनंतपुरम सीट से शानदार जीत हासिल की और सांसद के तौर पर अपने सियासी करियर की शुरुआत की. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* संसद में हंगामे के बीच शशि थरूर और नितिन गडकरी का दिखा 'याराना', कांग्रेस MP ने इस बात के लिए कहा शुक्रिया
* "पहली बार तख्ती लेकर गया था...": लोकसभा में सस्पेंशन से पहले ही शशि थरूर ने कर दी थी भविष्यवाणी
* "यह संसदीय लोकतंत्र के साथ विश्वासघात...": जानें सांसदों के निलंबन पर शशि थरूर और डिंपल यादव सहित किसने क्या कहा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Thailand की राजधानी Bangkok में BIMSTEC Summit में हिस्सा लेने पहुंचे PM Modi | NDTV India