डिप्टी जेलर को मारने के लिए AK-47 खरीदने के फिराक में था शार्पशूटर, दिल्ली पुलिस ने यूं दबोचा

6 मई 2019 को  सत्ते ने अंकित गुर्जर, रोहित चौधरी और अन्य के साथ साकेत इलाके में अपने विरोधी प्रिंस तेवतिया गिरोह के सदस्य प्रिंस की अंधाधुंध गोली मारकर हत्या कर दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने रोहित चौधरी गैंग के शार्पशूटर सतेंद्र उर्फ सत्ते (Sharpshooter Satendra or Satte) को गिरफ्तार कर लिया है, वो गैंगस्टर अंकित गुर्जर की हत्या का बदला लेने के लिए AK-47 खरीदने की फिराक में था. एक वायरल ऑडियो क्लिप में वो अपने एक सहयोगी से AK-47 खरीदने की बात कर रहा है. स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के मुताबिक, स्पेशल सेल के एसीपी अतर सिंह और इंस्पेक्टर शिवकुमार की टीम ने सत्ते को 17 अगस्त को चिराग दिल्ली से गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल और 6 कारतूस बरामद किए गए हैं. सतेंद्र उर्फ ​​सत्ते की गिरफ्तारी से तिहाड़ जेल के डिप्टी जेलर को मारने की गहरी साज़िश का खुलासा हुआ है.

VIDEO: दिल्ली पुलिस के जवान ने नशे में धुत्त हो गलत साइड से चलाई गाड़ी, दमकलकर्मी से की मारपीट और गाली गलौज

गिरफ्तार सतेंद्र दक्षिण दिल्ली के रोहित चौधरी के कुख्यात गिरोह का सक्रिय सदस्य है, जिसकी प्रिंस तेवतिया के गिरोह से दुश्मनी चल रही है. सत्ते कुख्यात गैंगस्टर अंकित गुर्जर का सहयोगी भी है. बता दें कि अंकित की इसी साल 4 अगस्त को कथित तौर पर तिहाड़ जेल नम्बर 3 में हत्या कर दी गयी थी. हत्या का आरोप डिप्टी जेलर पर है. मृतक गैंगस्टर अंकित गुर्जर के परिवार वालों ने आरोप लगाया था कि जेल कर्मियों की पिटाई से उसकी मौत  हुई है. इस संबंध में थाना हरिनगर में तिहाड़ स्थित जेल नंबर 3 के कर्मचारियों के खिलाफ हत्या के आरोप में केस दर्ज किया गया था.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक हाल ही में दो लोगों के बीच एक ऑडियो कॉल वायरल हुई थी. उस ऑडियो कॉल में एक तरफ का फोन करने वाला अपने सहयोगी को एके-47 राइफल की व्यवस्था करने के लिए कह रहा था ताकि एक व्यक्ति की हत्या को अंजाम दिया जा सके और जिससे वो अंकित गुर्जर की मौत का बदला ले सके. सत्ते डिप्टी जेलर को मारने की बात भी कर रहा था. पुलिस ने ऑडियो कॉल में दोनों कॉल करने वालों की पहचान सत्ते और अजय गुर्जर के रूप में की. गिरफ्तार सत्ते ने खुलासा किया है कि उसने डिप्टी जेलर को मारने के लिए है हरियाणा के पलवल के अपने सहयोगी अजय गुर्जर के योजना बनाई. ​​सत्ते ने अजय गुर्जर को एके-47 राइफल की व्यवस्था करने के लिए कहा.

Advertisement

दिल्ली : मैच फिक्सिंग में पैसे गंवाने वाले ने बंदूक की नोंक पर लूट की कहानी गढ़ डाली

गिरफ्तार ​​सत्ते दक्षिणी दिल्ली के रोहित चौधरी के कुख्यात गिरोह का सक्रिय सदस्य है. रोहित चौधरी के गैंग की प्रिंस तेवतिया की गैंग से जबरदस्त रंजिश चल रही है. 6 मई 2019 को  सत्ते ने अंकित गुर्जर, रोहित चौधरी और अन्य के साथ साकेत इलाके में अपने विरोधी प्रिंस तेवतिया गिरोह के सदस्य प्रिंस की अंधाधुंध गोली मारकर हत्या कर दी थी. उन्होंने इलाके में अपना वर्चस्व कायम करने के लिए राजकुमार को मार डाला था. सतेंद्र उर्फ ​​सत्ते अपने साथियों के साथ दक्षिण दिल्ली में प्रॉपर्टी डीलरों, सट्टा संचालकों,सट्टेबाजों, बिल्डरों को धमकाकर उनसे पैसे वसूल करता था.सतेंद्र उर्फ ​​सत्ते से आगे पूछताछ जारी है. उसके सहयोगी को पकड़ने के प्रयास जारी हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai: Aapla Dawakhana में क्यों नहीं हो रहे Free Test, NDTV की पड़ताल | BMC