Share Market : पहली बार 55,000 के लेवल के पार बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी ने भी बनाया रिकॉर्ड

Sensex, Nifty Today : बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 593.31 अंक या 1.08 प्रतिशत की लंबी छलांग के साथ 55,437.29 अंक पर पहुंच गया. यह इसका सबसे ऊंचा बंद स्तर है. दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 55,487.79 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर को छुआ.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
शेयर बाजार में ऐतिहासिक तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी नए रिकॉर्ड पर.
मुंबई:

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के शेयरों में लाभ से शुक्रवार को सेंसेक्स 593 अंक की छलांग के साथ पहली बार 55,000 अंक के स्तर के पार बंद हुआ. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 593.31 अंक या 1.08 प्रतिशत की लंबी छलांग के साथ 55,437.29 अंक पर पहुंच गया. यह इसका सबसे ऊंचा बंद स्तर है. दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 55,487.79 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर को छुआ.

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी पहली बार 16,500 अंक के स्तर को पार कर गया. निफ्टी 164.70 अंक या 1.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,529.10 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ. दिन में कारोबार के दौरान इसने 16,543.60 अंक का अपना सर्वकालिक उच्चस्तर भी छुआ.

सेंसेक्स की कंपनियों में टीसीएस का शेयर सबसे अधिक तीन प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गया. लार्सन एंड टुब्रो, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, टाटा स्टील, बजाज ऑटो तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी लाभ में रहे. वहीं दूसरी ओर पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक, डॉ रेड्डीज, बजाज फाइनेंस तथा एनटीपीसी के शेयरों में गिरावट आई.

रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी ने कहा, 'आईटी शेयरों में सतत सुधार तथा वित्तीय और उपभोक्ता क्षेत्र की कंपनियों में बढ़त से बाजार को मदद मिली और यह नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. अन्य एशियाई बाजारों में कमजोरी का रुख यहां धारणा को प्रभावित नहीं कर सका.'

अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की तथा दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में गिरावट आई. दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजार सकारात्मक रुख में थे.

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.10 प्रतिशत टूटकर 71.24 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

अगर ओपनिंग की बात करें तो कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन सेंसेक्स 55,000 के पार पहुंच गया. सुबह 9.28 बजे बीएसई का सूचकांक 55,077.59  अंकों पर पहुंच गया था. निफ्टी 72.30 अंक चढ़कर 16,439.10 अंकों पर कारोबार कर रहा था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor के बीच Pakistan को China की पूरी मदद मिली
Topics mentioned in this article