Stock Market Today: आज शेयर बाजार में मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. सेंसेक्स (Sensex) आज 69,925.63 के लेवल पर खुला. लेकिन कुछ समय बाद 9:30 बजे यह 200 अंकों से अधिक की तेजी के साथ 70,000 के आंकड़े के पार पहुंच गया. इसके साथ ही सेंसेक्स (Sensex Today) ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. सेंसेक्स पहली बार 70000 के पार पहुंचा है. यह सेंसक्स का ऑल टाइम हाई लेवल है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) शुरुआती कोराबार में 0.054% की तेजी के साथ 20,980.80 पर कारेबार कर रहा था. इसके कुछ समय बाद 9 बजकर 25 मिनट पर यह 21000 के लेवल को पार कर गया.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 20 और निफ्टी के 27 शेयर में तेजी
आज शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) के 20 शेयर लाभ में रहे, जबकि 10 में गिरावट आई. एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) के 27 शेयर में तेजी आई जबकि 22 शेयर में गिरावट दर्ज की गई.
सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर सेंसक्स 122.67 अंकों (0.18%) की तेजी के साथ पर और निफ्टी 32.35 अंकों (0.15%) की तेजी के साथ 21,001.75 केे स्तर पर पहुंचकर कारोबार कर था. घरेलू शेयर बाजार में तेजी के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे की बढ़त के साथ 83.37 पर पहुंच गया
इन कंपनियों में दिखी सबसे तेज हलचल
निफ्टी की कंपनियों में एसबीआई , ओएनजीसी, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक और कोल इंडिया प्रमुख रूप से लाभ कमान वाले शेयरों में शामिल रहे जबकि मारुति सुजुकी, सिप्ला, डॉ. रेड्डीज लैब्स और एशियन पेंट्स के नुकसान के साथ कारोबार करते नजर आए.
पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स-निफ्टी अपने नए उच्चस्तर पर बंद
पिछले सप्ताह 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 2,344.41 अंक यानी 3.47 प्रतिशत बढ़ गया. शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी अपने नए उच्चस्तर पर बंद हुए थे. सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 303.91 अंक यानी 0.44 प्रतिशत बढ़कर अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 69,825.60 अंक पर पहुंच गया था.
वहीं, शुक्रवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 68.25 अंक यानी 0.33 प्रतिशत चढ़कर 20,969.40 अंक की नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था.
FII ने दिसंबर के पहले 6 कारोबारी सत्र में 26,505 करोड़ के शेयर खरीदे
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने (एफआईआई) ने दिसंबर के पहले छह कारोबारी सत्र में 26,505 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं.