'चिंताजनक' : KCR के 600 कारों के काफिले के साथ महाराष्ट्र पहुंचने पर शरद पवार

भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) का जनाधार बनाने की कोशिशों के तहत राव सोमवार को दक्षिणी महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में पंढरपुर स्थित विटठ्ल-रूक्मिणी मंदिर गए. वह राज्य में 600 वाहनों के काफिले के साथ पहुंचे थे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
600 कारों के काफिले के साथ महाराष्ट्र पहुंचे थे केसीआर

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के ‘वाहनों के एक बड़े काफिले' के साथ महाराष्ट्र के पंढरपुर शहर पहुंचने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि ‘‘शक्ति प्रदर्शन करने'' का यह प्रयास चिंताजनक है. भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) का जनाधार बनाने की कोशिशों के तहत राव सोमवार को दक्षिणी महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में पंढरपुर स्थित विटठ्ल-रूक्मिणी मंदिर गए. वह राज्य में 600 वाहनों के काफिले के साथ पहुंचे थे.

शरद पवार ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अगर पड़ोसी राज्य का कोई मुख्यमंत्री पूजा-अर्चना करने के लिए आता है तो आपत्ति की कोई बात नहीं थी.  उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन वाहनों की संख्या की बदौलत शक्ति प्रदर्शन करने का प्रयास चिंताजनक है.''

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में जिस तरह से केसीआर की नज़र महाराष्ट्र की तरफ है, उससे महाराष्ट्र की विपक्षी पार्टियां केसीआर की पार्टी को बीजेपी की बी टीम का नाम दे रही हैं. सोमवार को सोलापुर पहुंचे तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने मंगलवार के दिन पंढरपुर शहर में भगवान् विट्ठल की मंदिर में पूजा की और शक्ति प्रदर्शन करते हुए एक सभा को सम्बोधित किया. इस सभा में एनसीपी के पूर्व विधायक भरत भालके के बेटे भागीरथ भालके उनकी पार्टी में शामिल हुए.  इससे पहले भी बीआरएस ने महाराष्ट्र के चंद्रपुर, औरंगाबाद, नांदेड़ और लातूर से कई नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल किया था. केसीआर इन इलाकों के किसानों को अपने पास लाने की कोशिश कर रहे हैं और राज्य के कई जगहों पर 'अबकी बार किसान सरकार' के नारों के बैनर भी लगाए गए हैं. 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill 2025: वक्फ बिल पास... जुमे की नमाज पर मुस्तैदी | 5 Ki Baat | NDTV India
Topics mentioned in this article