Sharad Pawar Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मंगलवार को एनसीपी नेता शरद पवार (Sharad Pawar) को उनके 83वें जन्मदिन पर बधाई दी. उन्होंने 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "शरद पवार को उनके जन्मदिन पर मेरी शुभकामनाएं. ईश्वर उन्हें दीघार्यु एवं स्वस्थ जीवन प्रदान करे."
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने भी एनसीपी नेता शरद पवार (Sharad Pawar) को उनके जन्मदिन पर बधाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ''शरद पवार को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं. जय श्री राम!."
देश के सबसे अनुभवी नेताओं में शामिल शरद पवार (Sharad Pawar)का जन्म 12 दिसंबर 1940 को हुआ. उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री के रूप में सेवाएं दी हैं और वह राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के बावजूद सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध बनाए रखने के लिए जाने जाते हैं.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के नए CM विष्णुदेव साय 13 दिसंबर को लेंगे शपथ, PM मोदी होंगे शामिल