Shahpura Election Results 2023: जानें, शाहपुरा (राजस्थान) विधानसभा क्षेत्र को

शाहपुरा विधानसभा सीट पर साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कुल 235137 वोटर मौजूद थे, जिनमें से 101451 ने बीजेपी उम्मीदवार कैलाश चन्द्र मेघवाल को वोट देकर जिताया था, जबकि 26909 वोट पा सके कांग्रेस प्रत्याशी महावीर प्रसाद 74542 वोटों से चुनाव हार गए थे.

Advertisement
Read Time: 5 mins
A

उत्तर भारत के अहम राज्यों में शुमार होने वाले राजस्थान (Rajasthan Assembly Elections 2023) राज्य के मेवाड़-हड़ौती क्षेत्र में मौजूद है भीलवाड़ा जिला, जहां बसा है शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र, जो अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 235137 मतदाता थे, और उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार कैलाश चन्द्र मेघवाल को 101451 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार महावीर प्रसाद को 26909 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 74542 वोटों से चुनाव हार गए थे.

इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में शाहपुरा विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कैलाश चन्द्र मेघवाल ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 93953 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार राजकुमार बैरवा को 50287 वोट मिल पाए थे, और वह 43666 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.

इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार राजकुमार बैरवा को कुल 53233 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि बीजेपी प्रत्याशी श्रीकिशन सोनगरा दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 46855 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 6378 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.

Featured Video Of The Day
PM Modi US Visit: अमेरिका में क्या होगा PM का पूरा कार्यक्रम, कब किससे होगी मुलाकात ?
Topics mentioned in this article