जामा मस्जिद को मिला नया शाही इमाम, अहमद बुखारी ने बेटे को घोषित किया अपना 'उत्तराधिकारी'

Jama Masjid New Shahi Imam: दिल्ली की जामा मस्जिद के परिसर में रविवार को 'दस्तारबंदी' समारोह शुरू हुआ... इस दौरान भव्य मस्जिद के मौजूदा शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने अपने बेटे को ‘अपना उत्तराधिकारी’ घोषित किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Jama Masjid in Delhi: जामा मस्जिद के पहले इमाम को 63 साल की उम्र में शाही इमाम नियुक्त किया गया था.
नई दिल्‍ली:

दिल्ली की जामा मस्जिद को नया शाही इमाम मिल गया है. शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने रविवार को भव्य मस्जिद के प्रांगण में आयोजित एक 'दस्तारबंदी' समारोह में अपने बेटे को "अपना उत्तराधिकारी" घोषित किया. औपचारिक घोषणा करने से पहले इमाम बुखारी ने मस्जिद के इतिहास के बारे में बताया... उन्‍होंने कहा कि पहले शाही इमाम को शाहजहां द्वारा नियुक्त किया गया था. वर्तमान शाही इमाम ने बताया कि जामा मस्जिद के पहले इमाम (हजरत सैयद अब्दुल गफूर शाह बुखारी, शाही इमाम) को 63 साल की उम्र में शाही इमाम नियुक्त किया गया था.

परंपराओं के मुताबिक, इमामों ने अपने जीवनकाल में ही अपने उत्तराधिकारियों की घोषणा की है. शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कहा, "400 से अधिक वर्षों की परंपरा के अनुरूप, इस जामा मस्जिद से मैं घोषणा करता हूं कि सैयद शाबान बुखारी मेरे उत्तराधिकारी हैं." उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित इस्लामी विद्वानों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की एक सभा के सामने घोषणा की.

शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी की घोषणा के बाद, सिर पर 'दस्तारबंदी' (पगड़ी) बांधना शुरू हो गया. अधिकारी ने कहा, सैयद शाबान बुखारी (29) को नवंबर 2014 में एक 'दस्तारबंदी' समारोह में मस्जिद के नायब इमाम के रूप में नियुक्त किया गया था. सैयद अहमद बुखारी की मृत्यु या अस्वस्थता की स्थिति में, वह जामा मस्जिद के 14वें शाही इमाम के रूप में काम करेंगे, इसकी घोषणा उनके पिता ने की थी. 

17वीं शताब्दी में सम्राट शाहजहां द्वारा निर्मित मुगलकालीन मस्जिद में समारोह एक घंटे से अधिक समय तक चला. कई 'उलेमा (इस्लामिक विद्वान)' उस समारोह में भाग ले रहे हैं, जिसके लिए पुरानी दिल्ली या शाहजहानाबाद का एक वास्तविक प्रतीक और एक प्रतिष्ठित ऐतिहासिक मस्जिद को सजाया गया था. शाही इमाम और उनके बेटे की तस्वीरों वाले कुछ बधाई पोस्टर मस्जिद के सामने वाली सड़क पर लगाए गए हैं.

सैयद अहमद बुखारी (वंश के 13वें इमाम) 12वें शाही इमाम सैयद अब्दुल्ला बुखारी के बेटे हैं, जिनकी 2009 में 87 वर्ष की आयु में मृत्यु हो गई. वह अक्टूबर 2000 में अपने पिता के बाद जामा मस्जिद के शाही इमाम बने.

ये भी पढ़ें :- 
ज्ञानवापी के व्यासजी तहखाने में जारी रहेगी पूजा, मुस्लिम पक्ष की याचिकाएं खारिज
रूसी सेना में काम कर रहे कई भारतीय हो चुके हैं “डिस्‍चार्ज”, मीडिया रिपोर्टें सही नहीं : केंद्र सरकार

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan News: सैफ अली खान अस्पताल से घर पहुंचे लेकिन एक सवाल अभी बाकी | Mumbai Police
Topics mentioned in this article