UP: मथुरा के होटल में चल रहा था महिला तस्करी का रैकेट, 2 महिलाओं समेत 6 आरोपी गिरफ्तार

सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की आईपी एस्टेट थाना पुलिस ने दिल्ली से मथुरा (Mathura) तक फैले एक महिला तस्करी (Women Trafficking) के गैंग का पर्दाफाश किया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पुलिस ने महिला तस्करी (Women Trafficking) के गैंग का पर्दाफाश किया है.
नई दिल्ली:

सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की आईपी एस्टेट थाना पुलिस ने दिल्ली से मथुरा (Mathura) तक फैले एक महिला तस्करी (Women Trafficking) के गैंग का पर्दाफाश किया है. मामले मे दो महिलाओं समेत 6 आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल सेंट्रल दिल्ली के अन्ना नगर से एक परिवार ने अपनी 14 साल की बेटी की गुम होने की शिकायत दर्ज की. जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर तहकीकात शुरू की. पुलिस ने जांच के दौरान सनी नाम के किन्नर और उसकी बहन पूजा को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों ने मान लिया है कि ये दोनों (सन्नी और उसकी बहन)  मिलकर भोली भाली लड़कियों से दोस्ती करके अपने जाल में फंसा लेते थे. फिर मथुरा के कोसी कलां में ले जाकर अपने जीजा राम खिलावन को 10 हजार में इन लड़कियों को बेच देते थे . इसके बाद राम खिलावन का असली खेल शुरू होता था. राम खिलावन अपने साथियों को इन लड़की को सौंप देता था. 

जिसके बाद ये लोग उन लड़कियों को उत्तर प्रदेश के मथुरा में कोशी कलां के होटल में भेज दिया करते थे. जहां गेस्ट हाउस के नाम पर महिला तस्करी का रैकेट चलाया जा रहा था.  गेस्ट हाउस के मालिक जाबिद है और उसकी पत्नी बिमलेश वहां लड़कीयों को नशे के इंजेक्शन दिया कराते थे. ये दोनों यहां पैसे लेकर उन लड़कियों को ग्राहकों को सौप देते थे.  इस हैवानियत के खेल में रवि नाम का एक व्यक्ति और शामिल था. जो इसी होटल में सैक्स रैकेट और महिला तस्करी में शामिल था.

दिल्ली पुलिस की टीम ने सन्नी और पूजा की निशानदेही पर मथुरा जाकर गेस्ट हाउस में छापामारी करके पहले रामखिलावन को पकड़ा. इसके बाद जुबिद, बिमलेश और रवि को गिरफ्तार किया. जहां पीड़ित लडकी ने बताया कि तकरीबन 20 लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. सन्नी और उसकी बहन पूजा गरीब तबके की लड़कियों को फंसाकर उनको किसी तरह होटल में पहुंचा देते थे. इसके बाद लड़की वहीं कैद होकर रह जाती थी और उसे लगातार नशा देते रहते थे और नशे की हालत में उनका यौंन शोषण (Sexual Harassment) करते थे. फिलहाल पुलिस पता लगाने में लगी है की इन लोगों ने अभी तक कितनी लड़कियों को अपने जाल में फंसा कर बेचा है.


इसे भी पढ़ें : राजधानी के कड़कड़डुमा कोर्ट में झड़प, पुलिस और वकीलों के बीच हुईं मारपीट

दिल्ली पुलिस ने 12 घण्टे में हत्या के 3 मामले सुलझाये, 6 आरोपी गिरफ्तार

सात हत्याओं के आरोपी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दबोचा, कोर्ट से हुआ था फरार

इसे भी देखें : खबरों की खबर : क्या धर्मसंसद की हेटस्पीच पर दिल्ली पुलिस पर्दा डाल रही है?

Featured Video Of The Day
Opposition vs EC: Bihar Voter List पर बवाल, CEC के खिलाफ महाभियोग की बात | Voter List Controversy