कर्नाटक कांग्रेस में जातिगत जगनणना को लेकर 'गंभीर संकट', पार्टी हाईकमान के खिलाफ ये बगावत तो नहीं : लहर सिंह,  सांसद

लहर सिंह ने कर्नाटक में जातिगत जनगणना के आंकड़ों की रिपोर्ट को गायब करने का आरोप भी लगाया है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक कांग्रेस के सभी वोक्कालिंगा और लिंगायत नेता जातिगत जनगणना के आंकड़े सार्वजनिक करने के विरोध में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
बीजेपी सांसद लहर सिंह ने जातिगत जनगणना को लेकर कर्नाटक कांग्रेस पर साधा निशाना
नई दिल्ली:

कर्नाटक में जातिगत जगनणना को लेकर बीजेपी के राज्यसभा सांसद लहर सिंह सिरोया ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस जातिगत जनगणना कराने के पक्ष में नहीं दिख रही है. ऐसे में क्या राज्य कांग्रेस के इस रुख को राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ बगावत के तौर पर देखा जाना चाहिए ? लहर सिंह ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और उनको पार्टी के लिए 'पनौती' बताया. 

"स्थिति बेहद गंभीर है"

लहर सिंह ने अपने बयान में कहा है कि कर्नाटक कांग्रेस में जाति जनगणना को लेकर स्थिति बेहद गंभीर है. और यह राहुल गांधी और खरगे जैसे बड़े नेताओं के खिलाफ खुली बगावत की तरह है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि कुछ समय पहले ही राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे, पीएम मोदी के प्रति अपने घोर विरोध की वजह से देश भर में घूम-घूमकर जाति जनगणना की मांग कर रहे थे. 

"राहुल गांधी को नेताओं के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए"

अगर राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे अपनी बातों को लेकर गंभीर हैं तो उन्हें कर्नाटक कांग्रेस के उन नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए ऐसे नेताओं को बर्खास्त कर देना चाहिए जो जातिगत जनगणना कराने के पक्ष में नहीं हैं. और अगर राहुल गांधी ऐसा नहीं करते हैं तो ये साफ है कि वो देश को बेवकूफ बना रहे हैं. और उन्हें जनगणना के आधार पर जातियों को नहीं दबाना चाहिए.

Advertisement
राहुल गांधी जातिगत जनगणना की बात सिर्फ इसलिए कर रहे हैं ताकि वो चुनाव जीत सकें. लहर सिंह ने कहा कि राहुल गांधी अभी तक अपनी पार्टी के लिए पनौती साबित हुए हैं. उन्हें उनकी पार्टी में जो कुछ भी बचा है उसे बचाने पर भी ध्यान केंद्रीत करना चाहिए. 

वोक्कालिंगा और लिंगायत नेता जातिगत जनगणना के विरोध में

लहर सिंह ने कर्नाटक में जातिगत जनगणना के आंकड़ों की रिपोर्ट को गायब करने का आरोप भी लगाया है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक कांग्रेस के सभी वोक्कालिंगा और लिंगायत नेता जातिगत जनगणना के आंकड़े सार्वजनिक करने के विरोध में हैं. कर्नाटक सरकार में उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने जातिगत जनगणना के आंकड़े सार्वजनिक करने के विरोध में पत्र पर दस्तखत किए हैं. लहर सिंह ने कहा कि अगर राहुल गांधी और खरगे जातिगत जनगणना के बारे में गंभीर हैं तो उन्हें इन सभी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. 

Advertisement

सीएम रिपोर्ट सार्वजनिक करना नहीं चाहते

गौरतलब है कि कर्नाटक (Karnataka) में जातीय गणना (Caste Census) की रिपोर्ट को मुख्यमंत्री सिद्धारमैय्या फिलहाल सार्वजनिक करने के मूड में नहीं दिख रहे हैं, कम से कम अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले तक. ओबीसी आयोग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. सोशल एंड एजुकेशनल सर्वे यानी कास्ट सेंसस रिपोर्ट लगभग तैयार है. कर्नाटक के ओबीसी आयोग के अध्‍यक्ष जय प्रकाश हेगड़े ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि इस रिपोर्ट में क्या है ये मैं आपको नहीं बता सकता हूं, सिर्फ इतना कहना चाहता कि मैं रिपोर्ट सौंप रहा हूं. 

Advertisement

दो जातियों की वजह से दबाव ज्यादा है

सूत्रों के अनुसार इस रिपोर्ट के बारे में जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक अनुसूचित जाति और मुसलमानों की आबादी लिंगायतों और वोकलीग्गा से ज्‍यादा है यानी लिंगायतों और वोकलीग्गा के वर्चस्व को लेकर जो आम धारणा है, वो खत्म हो जाएगी. कहा जा रहा है कि कि इन्हीं दोनों जातियों की तरफ से दबाव की वजह से अब तक रिपोर्ट सार्वजनिक करने की हिम्मत कोई मुख्यमंत्री नहीं कर पा रहा है, लेकिन अब दबाव मुस्लिम और अनूसूचित जाति की तरफ से सरकार पर पड़ रहा है. इस रिपोर्ट को लेकर सीएम सिद्धारमैय्या ने कहा है कि मुझे यह रिपोर्ट नवंबर या दिसंबर में मिलेगी. और हम इसे फौरन जारी नहीं कर सकते हैं. यह रिपोर्ट कैबिनेट के पास जाएगी और फिर एक प्रक्रिया है, उसके तहत तय होगा कि इसे कब जारी करना है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला