FBI के "Elite Serial Crime Unit" की तर्ज पर महाराष्ट्र में पहली बार बड़ा प्रयोग होगा. सीरियल किलर और जघन्य अपराधियों पर गहन रिसर्च होगी और पुनर्वास के लिए ‘प्रोजेक्ट RUDRA' को राज्य सरकार से मंज़ूरी मिली है. महाराष्ट्र सरकार ने देश में पहली बार एक अनोखे और साहसिक प्रोजेक्ट को हरी झंडी दी है.
'Criminology Research Project RUDRA' के तहत अब राज्य की जेलों में पिछले 10 वर्षों से बंद सीरियल किलर और बलात्कार जैसे जघन्य अपराध करने वाले दोषियों पर गहन मनोवैज्ञानिक और आपराधिक विश्लेषण किया जाएगा. यह प्रोजेक्ट FBI की Elite Serial Crime Unit की तर्ज पर तैयार किया गया है, जिसके जरिए अपराधियों के मानसिक व्यवहार को समझते हुए उनके पुनर्वास और अपराध की पुनरावृत्ति रोकने के उपाय खोजे जाएंगे.
अमरावती और नागपुर की जेलों में प्रारंभिक अध्ययन में मिले सकारात्मक नतीजों के बाद राज्य सरकार ने इसे पूरे महाराष्ट्र की जेलों में लागू करने का आदेश जारी किया है. यह रिसर्च अरध्य पंकज देशपांडे और उनकी टीम द्वारा किया जा रहा है, जिसे Journal of Forensic Medicine Science and Law में भी मान्यता प्राप्त हो चुकी है.