VIDEO: तेलंगाना के लोग सीएम के चंद्रशेखर राव का साथ कभी नहीं छोड़ेंगे - नीतीश कुमार

केसीआर की बिहार की इस यात्रा के सियासी मायने भी तलाशे जा रहे हैं. आम चुनाव 2024 में सत्‍ताधारी बीजेपी के खिलाफ केसीआर विपक्ष को एकजुट करने के प्रयास में जुटे हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
नीतीश कुमार ने अलग तेलंगाना राज्‍य के लिए के. चंद्रशेखर राव के प्रयासों को सराहा
पटना:

Bihar News: तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री के चंद्रशेखर राव आज बिहार की यात्रा पर हैं. अपनी इस यात्रा के दौरान उन्‍होंने गलवान घाटी में चीन के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए बिहार के सैनिकों के परिवारों को दस-दस लाख रुपये की सहायता राशि दी. तेलंगाना के सिकंदराबाद में आग लगने की घटना में जान गंवाने वाले बिहार के 12 मजदूरों के परिवारों को उन्‍होंने पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की. कार्यक्रम में बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव भी शामिल हुए. ऐसे में जब वर्ष 2024 के आम चुनाव के अधिक समय नहीं बचा रहे, केसीआर की बिहार की इस यात्रा के सियासी मायने भी तलाशे जा रहे हैं. आम चुनाव 2024 में सत्‍ताधारी बीजेपी के खिलाफ केसीआर विपक्ष को एकजुट करने के प्रयास में जुटे हुए हैं.

बिहार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने अलग तेलंगाना राज्‍य के लिए के. चंद्रशेखर राव के प्रयासों की जमकर सराहना की. बिहार के सीएम ने कहा- के. चंद्रशेखर राव जी, आपके प्रयास से ही तेलंगाना बना है. अलग तेलंगाना राज्‍य के लिए आप 2001 से संघर्ष कर रहे थे. आपका ही परिश्रम है कि अलग तेलंगाना राज्‍य बनने का सपना साकार हुआ. अलग तेलंगाना राज्‍य बना और इसमें चुनाव हुआ तो बहुमत हासिल कर सरकार बनाई. अलग तेलंगाना राज्‍य आपकी मेहनत के कारण ही बनना संभव हुआ है. उन्‍होंने कहा कि तेलंगाना के लोग मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव का साथ कभी नहीं छोड़ेंगे.

Advertisement

डिप्‍टी सीएम तेजस्‍वी यादव ने कहा, "हम सब जनता के चुने हुए नुमाइंदे हैं. हम सबको मिलकर काम करना है. हम ज्‍यादा कुछ आज नहीं कहेंगे. सीएम जानते हैं कि यह गौतम बुद्ध की धरती रही है. जब शांति रहती है तभी समृद्धि आती है. जब समाज में अमन-चैन रहेगा तभी विकास हो सकता है. अमन चैन, लोगों में भाईचारा बना रहना चाहिए. आज समाज में तनाव, उन्‍माद परोसा जा रहा है. यह हम जैसी सरकार के आगे बड़ी चुनौती है कि इस जहर को समाज से कैसे मिटाएं. ये चुनौती है और हम लोग मिलकर इस चुनौती का सामना करेंगे . हम अपने अपने राज्‍य को संभालेंगे और देश को आगे बढ़ाएंगे. सैनिकों और श्रमिकों को श्रद्धांजलि देते हुए अपनी बात को समाप्‍त करते हैं.

Advertisement

* दिल्ली के स्कूलों को लेकर कैमरे पर भिड़े बीजेपी और आप के नेता, देखें VIDEO
* MP: खंडवा में आदिवासी लड़की पर चाकू से हमला करने वाले आशिक का शव बरामद

Advertisement

*राजनीतिक औज़ार की तरह हो रहा है CBI का इस्तेमाल..." : तेजस्वी यादव का मोदी सरकार पर निशाना

Featured Video Of The Day
Delhi में Monday से 10वीं-12वीं छोड़कर बाकी सभी School बंद, CM Atishi ने की घोषणा | Breaking