दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए BJP उम्मीदवारों के नामों पर मंथन, आज से शुरू होगी प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया

बीजेपी की दिल्ली इकाई के एक शीर्ष पदाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा उम्मीदवारों के चयन पर अंतिम दौर की बैठकें अभी होनी बाकी हैं. ये बैठकें 20 दिसंबर को संसद सत्र समाप्त होने के बाद होंगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

बीजेपी दिल्ली विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों का चयन मंगलवार से शुरू करेगी. 70 विधानसभा के लिए 14 जिला स्तर से चयन प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसके लिए केंद्रीय नेतृत्व ने 14 केंद्रीय पर्यवेक्षकों को लगाया गया है.

केंद्रीय पर्यवेक्षकों में मीडिया सहप्रभारी संजय मयूख से लेकर अमित मालवीय, अनिल एंटोनी और सरोज पांडेय तक को लगाया गया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी से टिकट मांगने वालों की लंबी सूची है. दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए 2000 आवेदन आए हैं. इसके अलावा टिकट के लिए 500 से ज़्यादा आवेदन कई क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के आए हैं.

बीजेपी की दिल्ली इकाई के एक शीर्ष पदाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा उम्मीदवारों के चयन पर अंतिम दौर की बैठकें अभी होनी बाकी हैं. ये बैठकें 20 दिसंबर को संसद सत्र समाप्त होने के बाद होंगी.

बीजेपी नेताओं ने कहा कि उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया अग्रिम चरण में है और प्रत्येक सीट से तीन संभावित उम्मीदवारों की सूची पहले ही बना ली गई है.

भाजपा के एक अन्य वरिष्ठ नेता ने कहा कि इस बार संभावना है कि पार्टी महिलाओं और युवाओं समेत नये चेहरों पर दांव लगाएगी, जिनकी जमीनी स्तर पर मजबूत पकड़ है और क्षेत्रों में लोगों के बीच पहुंच है. हालांकि, उन्होंने अब तक चुनाव नहीं लड़ा है.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Cabinet में पद ना मिलने पर Chhagan Bhujbal ने कहा- राजनीतिक करियर अभी खत्म नहीं हुआ