सीलमपुर कुणाल हत्याकांड में लेडी डॉन जिकरा समेत 8 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, कोर्ट ने जारी किया समन

Seelampur Kunal Murder Case: जिकरा और साहिल को कोर्ट में पेश कर ज्यूडिशियल हिरासत में भेजा गया, जबकि बाकी आरोपियों को समन जारी कर अगली सुनवाई में पेश होने को कहा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कोर्ट ने बाकी आरोपियों को जारी किया समन

Seelampur Murder Case: दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 17 साल के कुणाल की चाकू मारकर हत्या के मामले में लेडी डॉन' के नाम से मशहूर जिकरा और उसके 7 साथियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई है. इन सभी पर हत्या और आपराधिक साजिश जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है. अप्रैल 2025 में सीलमपुर में 17 साल के कुणाल की दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. जांच में सामने आया कि ये हत्या बदले की भावना से की गई थी.पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी जिकरा और उसके साथी साहिल अंसारी को शक था कि कुणाल ने पिछले साल उनके रिश्तेदार पर हुए हमले में भूमिका निभाई थी.

लेडी डॉन के नाम से मशहूर है जिकरा

जिकरा को इलाके में 'लेडी डॉन' के नाम से जाना जाता है. पुलिस पूछताछ में उसने कबूला कि उसके चचेरे भाई साहिल पर नवंबर 2024 में लाला और शंभु नामक लड़कों ने हमला किया था और उस वक्त कुणाल भी मौके पर मौजूद था. हालांकि उस समय कुणाल नाबालिग था, इसलिए FIR में उसका नाम नहीं आया. जिकरा और साहिल को यही लगा कि कुणाल ही उस हमले का मास्टरमाइंड था. इसी रंजिश में कुणाल की हत्या की गई.

दिल्ली पुलिस ने BNS की धारा 103(1) (हत्या), धारा 61(2), 351(3), 3(5), 249(a), 238(a) (साजिश, हमला, उकसाना और अन्य अपराध) में चार्जशीट दाखिल की है. चार्जशीट में जिकरा, साहिल अंसारी, अनस, जाहिदा, नफीस, विकास, शाहिद उर्फ शुएब और अनीश को आरोपी बनाया गया है.

मंदिर का पैसा आपकी जेब में क्यों जाए? वृंदावन बांके बिहारी मंदिर में सुप्रीम कोर्ट के तीखे सवाल

कोर्ट ने जारी किए समन 

चार्जशीट पर JMFC कोर्ट ने संज्ञान लिया और कहा कि रिकॉर्ड के आधार पर अपराध का मामला बनता है. जिकरा और साहिल को कोर्ट में पेश कर ज्यूडिशियल हिरासत में भेजा गया, जबकि बाकी आरोपियों को समन जारी कर अगली सुनवाई में पेश होने को कहा गया है. मामले की अगली सुनवाई 8 अगस्त 2025 को होगी. जिकरा को अप्रैल में ही गिरफ्तार किया गया था. 21 अप्रैल को कड़कड़डूमा कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया था. साहिल अंसारी को पहले दो दिन की पुलिस हिरासत में रखा गया, फिर उसे भी जेल भेज दिया गया.

यह मामला राजधानी में नाबालिगों को लेकर हो रही गैंग गतिविधियों और बदले की हिंसा को लेकर चिंता बढ़ा रहा है. पुलिस की चार्जशीट और कोर्ट की सुनवाई अब इस केस को अंजाम तक पहुंचाने की दिशा में अहम कदम माने जा रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Nikki Murder Case: निक्की के पिता ने रील बनाने और विपिन के गांववालो के आरोपों पर क्या कहा सुनिए