प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के वाराणसी जाएंगे, जहां वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्टेडियम गांजरी, राजातालाब में 30 एकड़ से भी अधिक क्षेत्र में विकसित किया जाएगा.
स्टेडियम को करीब 450 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा.
वाराणसी क्रिकेट स्टेडियम की वास्तुकला भगवान शिव से प्रेरित है, जिसमें अर्धचंद्राकार छत कवर, त्रिशूल के साइज की फ्लड-लाइट, घाट सीढ़ियों पर आधारित बैठने की व्यवस्था और बिल्विपत्र के साइज की धातु की चादरें शामिल हैं.
वाराणसी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की क्षमता 30,000 दर्शकों की होगी.
स्टेडियम की दर्शक गैलरी वाराणसी के घाटों की सीढ़ियों जैसी होगी.
इस स्टेडियम के दिसंबर 2025 तक तैयार होने की उम्मीद है और यह कानपुर और लखनऊ के बाद उत्तर प्रदेश का तीसरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम होगा.