राजद्रोह मामला: सांसद कृष्‍णम राजू के बाद दो न्‍यूज चैनल भी SC पहुंचे, FIR रद्द करने की मांग की

इन चैनलों पर राजद्रोह और वाईएसआर कांग्रेस के बागी सांसद आर कृष्णम राजू के विचारों को प्रसारित करने की साजिश रचने का मामला दर्ज किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्ली:

YSR कांग्रेस के सांसद आर कृष्णम राजू के बाद अब तेलुगु चैनल टीवी 5 और एबीएन आंध्र ज्योति भी सुप्रीम कोर्ट की शरण में पहुंच गए हैं. इन्‍होंने अपने खिलाफ FIR रद्द करने की मांग की है. इन चैनलों पर राजद्रोह और वाईएसआर कांग्रेस के बागी सांसद आर कृष्णम राजू के विचारों को प्रसारित करने की साजिश रचने का मामला दर्ज किया गया है.

आंध्र प्रदेश के सांसद ने लगाए पुलिस पर टॉर्चर करने के आरोप, SC ने दिए मेडिकल जांच के आदेश

याचिकाओं में कहा गया है कि मीडिया पर अंकुश लगाने के राज्य के कदम का मीडिया हाउसों पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा. यह FIR  चैनलों की किसी भी साठगांठ को स्थापित करने में विफल रही है इसलिए गिरफ्तारी से संंरक्षण दिया जाए और संविधान के तहत गारंटीकृत अधिकारों की रक्षा के लिए शीर्ष अदालत हस्तक्षेप करे.याचिकाकर्ताओं का कहना है कि शीर्ष अदालत को हस्तक्षेप करना चाहिए और चैनलों को बिना किसी पुलिस उत्पीड़न के अपने पेशे को आगे बढ़ाने की अनुमति देनी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट इसी हफ्ते इन याचिकाओं पर सुनवाई कर सकता है.

Featured Video Of The Day
Stargate Project का भारत को कितना फ़ायदा मिलेगा ? | AI India | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article