"कश्मीर में अचानक हटाई गई राहुल गांधी की सुरक्षा, 'भारत जोड़ो यात्रा' फिलहाल स्थगित.." : कांग्रेस

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, "सुरक्षा कारणों से, हमें यात्रा को अस्थायी रूप से रोकना पड़ा, क्योंकि स्वीकृत यात्रा मार्ग पर सुरक्षा नहीं थी."

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि कश्मीर में राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' से अचानक सुरक्षा हटा ली गई है. राहुल गांधी ने खुद भी एक संक्षिप्त प्रेस कांफ्रेंस कर कहा, "आज यात्रा के दौरान पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो गई. टनल से निकलने के बाद पुलिसकर्मी नहीं दिखे. मेरे सुरक्षाकर्मियों ने कहा कि हम और नहीं चल सकते. मुझे अपनी यात्रा रोकनी पड़ी. बाकी लोग यात्रा कर रहे थे. भीड़ को काबू करना प्रशासन की जिम्मेदारी है." 

इससे पहले कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट कर बताया, "यहां संबंधित एजेंसियों ने सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया है. पिछले 15 मिनट से यहां भारत जोड़ो यात्रा के साथ कोई सुरक्षा अधिकारी नहीं है. यह एक गंभीर चूक है. राहुल गांधी और अन्य यात्री बिना किसी सुरक्षा के नहीं चल सकते."

राहुल गांधी को शुक्रवार को 11 किलोमीटर पैदल चलना था, लेकिन मुश्किल से 500 मीटर चलने के बाद उन्हें रुकना पड़ा. कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, "सुरक्षा कारणों से, हमें यात्रा को अस्थायी रूप से रोकना पड़ा, क्योंकि स्वीकृत यात्रा मार्ग पर सुरक्षा नहीं थी."

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल ने ट्वीट किया कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन "राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा को सुरक्षा प्रदान करने में विफल रहा. पाटिल ने कहा, "सुरक्षा में चूक केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन के अनुचित रवैये का संकेत देती है."

Advertisement

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि काजीगुंड पहुंचने के बाद, राहुल गांधी योजना के अनुसार दक्षिण कश्मीर में वेसु की ओर चलने लगे, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अचानक पाया कि सुरक्षा का बाहरी घेरा (जिसे जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा प्रबंधित किया जाना था) गायब हो गया था.

इससे पहले, ‘भारत जोड़ो यात्रा' आज सुबह जम्मू-कश्मीर के बनिहाल से आगे बढ़ी. इस दौरान, बड़ी संख्या में तिरंगा थामे कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता राहुल के साथ पदयात्रा करते नजर आए. बनिहाल में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला भी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए. राहुल की तरह सफेद टी-शर्ट पहने उमर ने कांग्रेस पार्टी के हजारों समर्थकों के साथ राहुल के साथ पदयात्रा में हिस्सा लिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें-
"यह कुछ और नहीं, बल्कि परिवार के किसी सदस्य...": मुकुल रोहतगी के खिलाफ ललित मोदी की ‘अपमानजनक' टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट
AIADMK विवाद : पार्टी पर कब्जे के लिए सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं पलानीस्वामी, पन्नीरसेल्वम से है झगड़ा
दिल्ली विश्वविद्यालय और अंबेडकर यूनिवर्सिटी में बीबीसी की विवादित डाक्यूमेंट्री दिखाने का ऐलान, पुलिस सतर्क

Featured Video Of The Day
Bihar EXIT POLL: एक्जिट पोल में किसकी सरकार? Prashant Kishor | Rahul Kanwal | Election Results