PM मोदी की सभा में बंदूक के साथ जाने की कोशिश करते शख्स को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा

फिलहाल पीएम मोदी की सभी में बंदूक ले जाने की कोशिश करने के मामले में किसी तरह की कोई साजिश सामने नहीं आई है. पुलिस आगे की जांच कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शख्स बंदूक के साथ प्रधानमंत्री मोदी का भाषण सुनने आया था.
मुंबई:

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में बंदूक के साथ जाने की कोशिश में पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ा है. सुरक्षा जांच के दौरान गेट पर ही उस शख्स को रोक लिया गया. पुलिस का कहना है कि शख्स अपनी लाइसेंसी बंदूक के साथ प्रधानमंत्री मोदी का भाषण सुनने आया था.

बाद में उसके बारे में सब जांच की गई और वेरिफाई किया गया.

पुलिस ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के दौरान उस व्यक्ति ने खुद को एनएसजी (NSG) का जवान बताकर पुलिस को बरगलाने की कोशिश की थी, इसलिए उस पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच चल रही है.

फिलहाल पीएम मोदी की सभी में बंदूक ले जाने की कोशिश करने के मामले में किसी तरह की कोई साजिश सामने नहीं आई है.

Featured Video Of The Day
Navratri 2025: गरबे पर क्यों मचा है सियासी तूफ़ान? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon