शख्स बंदूक के साथ प्रधानमंत्री मोदी का भाषण सुनने आया था.
मुंबई:
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में बंदूक के साथ जाने की कोशिश में पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ा है. सुरक्षा जांच के दौरान गेट पर ही उस शख्स को रोक लिया गया. पुलिस का कहना है कि शख्स अपनी लाइसेंसी बंदूक के साथ प्रधानमंत्री मोदी का भाषण सुनने आया था.
बाद में उसके बारे में सब जांच की गई और वेरिफाई किया गया.
पुलिस ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के दौरान उस व्यक्ति ने खुद को एनएसजी (NSG) का जवान बताकर पुलिस को बरगलाने की कोशिश की थी, इसलिए उस पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच चल रही है.
फिलहाल पीएम मोदी की सभी में बंदूक ले जाने की कोशिश करने के मामले में किसी तरह की कोई साजिश सामने नहीं आई है.
Featured Video Of The Day
Bachpan Manao Launch: Kids के लिए जरूरी Play Space, Sunday Bricks के Mrunal Shah ने साझा की जानकारी