बिहार : सुरक्षाबलों ने गया-औरंगाबाद सीमा पर नक्सलियों के ठिकाने किए ध्वस्त, 1200 से अधिक आईडी बम नष्ट

सुरक्षाबलों ने नौ दिनों तक चले सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान सुरक्षा बलों को मिला भारी मात्रा में बमों का जखीरा, हथियार व अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद हुई. सुरक्षा बलों ने 1200 से अधिक आईडी बम को किया नष्ट गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
यह इलाका नक्सलियों का सबसे सुरक्षित ठिकाना रहा है.
गया:

गया औरंगाबाद सीमा पर स्थित छकरबंधा में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. दरअसल सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के ठिकाने को ध्वस्त कर दिया है. एक जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने नौ दिनों तक चले सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान सुरक्षा बलों को मिला भारी मात्रा में बमों का जखीरा, हथियार व अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद हुई. सुरक्षा बलों ने 1200 से अधिक आईडी बम को किया नष्ट गया.

छकरबंधा को नक्सलियों का प्रमुख ठिकाना माना जाता है. इस इलाके में बिहार का गया, औरंगाबाद, रोहतास और सासाराम का इलाका पड़ता है, जबकि पड़ोसी राज्य झारखंड का पलामू, चतरा और गढ़वा का कुछ इलाका है. कहा ये जाता है कि साल 2004-05 से ही यह इलाका नक्सलियों का सबसे सुरक्षित ठिकाना रहा है. आपको बता दें कि छकरबंधा की सीमा पलामू, चतरा, गया और औरंगाबाद तक सटी हुई है.

VIDEO: उज्‍जैन जिले में भारी बारिश के बीच पुलिया से जीप बही

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को 1000 दिन पूरे हो गए क्या कुछ बदला | NDTV India