सिकंदराबाद: अग्निपथ हिंसा में रेलवे कर्मचारियों ने अपनी जान पर खेल 40 यात्रियों को मौत के मुंह से निकाला

एसी पावर कार मैकेनिक सुमन कुमार शर्मा ने बताया कि ए- 1 कोच के अंदर कम से कम 40 यात्री थे और इस पर प्रदर्शनकारियों (Protesters) ने लाठी और पत्थरों से हमला कर दिया. शर्मा ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने कोच में आग (Fire) लगाने की कोशिश की.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
शिकंदराबाद में प्रदर्शनकारियों ने तीन ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया.
हैदराबाद:

केंद्र सरकार की नई सेना भर्ती योजना अग्निपथ (Agneepath) के विरोध में गुस्साई भीड़ ने आज सिकंदराबाद रेलवे स्टेश (Secunderabad railway station) पर तीन ट्रेनों में आग लगा दी. इसके बाद भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग की. इस दौरान एक युवक की मौत हो गई और 15 से अधिक लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार कम से कम 5,000 आंदोलनकारियों ने सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन में हमला बोल दिया और तोड़फोड़ की. एक यात्री ट्रेन के एक डिब्बे में आग लगाने की कोशिश की, जिसमें लगभग 40 लोग सवार थे. उनमें से कुछ बच्चों को रेलवे कर्मचारियों द्वारा समय पर कार्रवाई कर से बचा लिया गया. 

एसी पावर कार मैकेनिक सुमन कुमार शर्मा ने एनडीटीवी को बताया कि ए- 1 कोच के अंदर कम से कम 40 यात्री थे और इस पर प्रदर्शनकारियों ने लाठी और पत्थरों से हमला कर दिया. शर्मा ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने कोच में आग लगाने की कोशिश की, लेकिन कर्मचारियों की सूझबूझ से समय पर कार्रवाई कर लोगों को  बचा लिया गया. शर्मा ने बताया कि कोट के पीछे के दो गेट खुले थे, जित तरफ लोगों को उतारा जा रहा था और वहां पर रेलवे पुलिस लोगों को निकाल कर सुरक्षित जगह (अन्य कोच ) भेज रही थी. पीछे आरपीएफ के जवान खड़े थे, जो लोगों को सुरक्षित जगह में भेज रहे थे.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव के लिए BJP ने मैनेजमेंट टीम बनाई, NDA कैंडिडेट के लिए बहुमत जुटाएंगे सदस्य

केंद्र सरकार की ओर से सेना में भर्ती की नई योजना 'अग्निपथ' के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन भीषण होता जा रहा है. देश के कम से कम सात राज्यों में शुक्रवार को प्रदर्शन देखे जा रहे हैं. बिहार और फिर उत्तर प्रदेश से फैली आग देश के कई और राज्यों तक पहुंच गई है. शुक्रवार को तेलंगाना में हिंसक हो गए एक प्रदर्शन में एक मौत हो गई. खबर है कि तेलंगाना के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन हिंसक हो गया था और वहां आगजनी की गई, जिसके बाद पुलिस को भीड़ हटाने के लिए हवाई फायरिंग करनी पड़ी. इसी दौरान एक जान चली गई और 15 से ज्यादा घायल हो गए.  यूपी-बिहार में सुबह से ही प्रदर्शन चालू हो गए थे. कई जगह प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनों में आग लगा दी. रेलवे स्टेशनों पर तोड़फोड़ की. तेलंगाना, यूपी और बिहार के अलावा मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और दिल्ली में भी प्रदर्शन की आंच पहुंची है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:Agnipath Scheme के विरोध की आग में झुलसा बिहार, कुछ बीजेपी नेताओं के घरों पर हमले, हाईअलर्ट घोषित
 

Advertisement

Video : सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर 'अग्निपथ' के खिलाफ प्रदर्शन में एक की मौत, जानिए कैसे भड़की हिंसा

Advertisement

  

Featured Video Of The Day
Kejriwal की Mahila Samman Yojana, Delhi में महिलाओं को 2100, घर-घर जाकर जागरुक कर रहे AAP विधायक
Topics mentioned in this article