कई केंद्रीय मंत्रालयों के सचिव बदले, गुडे श्रीनिवास संभालेंगे राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग

मध्य प्रदेश कैडर के 1992 बैच के IAS अधिकारी वी.एल. कांता राव को विवेक भारद्वाज, IAS (WB:90) के स्थान पर खनन मंत्रालय सचिव नियुक्त किया गया है. संजय रस्तोगी, IAS (OR:91) अब युवा मामले और खेल मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने कई तबादलों को मंज़ूरी दे दी है, जिनमें ओडिशा कैडर के 1990 बैच के IAS अधिकारी गुडे श्रीनिवास को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग का सचिव बनाया जाना शामिल है. उनके अलावा, मध्य प्रदेश कैडर के 1989 बैच के IAS अधिकारी आशीष उपाध्याय को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग का सचिव नियुक्त किया गया है.

स्वीकृत तबादलो के अनुसार, तमिलनाडु कैडर के 1989 बैच के IAS एस. कृष्णन अब 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे अल्केश कुमार शर्मा, IAS (KL:90) के स्थान पर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव होंगे. उमंग नरूला, IAS (UT:89) अब गुडे श्रीनिवास के स्थान पर संसदीय कार्य मंत्रालय के सचिव के रूप में काम करेंगे.

मध्य प्रदेश कैडर के 1992 बैच के IAS अधिकारी वी.एल. कांता राव को विवेक भारद्वाज, IAS (WB:90) के स्थान पर खनन मंत्रालय सचिव नियुक्त किया गया है. संजय रस्तोगी, IAS (OR:91) अब युवा मामले और खेल मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार होंगे.

कटिकिथला श्रीनिवास, IAS (GJ:89) अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय में सचिव होंगे. उनके स्थान पर श्रीराम तरणिकांति, IAS (TR:92) को लालबहादुर शास्त्री नेशनल एकैडमी ऑफ़ एडमिनिस्ट्रेशन का निदेशक नियुक्त किया गया है.

विवेक भारद्वाज, IAS (WB:90) 31 अक्टूबर, 2023 को सेवानिवृत्त होने जा रहे सुनील कुमार, IAS (UP:87) के स्थान पर पंचायती राज मंत्रालय के सचिव का पदभार संभालेंगे. अरुणीश चावला, IAS (BH:92) 31 अक्टूबर, 2023 को सेवानिवृत्त होने जा रहीं एस. अपमा, IAS (GJ:88) के स्थान पर रसायन और उर्वरक मंत्रालय के फार्मास्यूटिकल्स विभाग के सचिव होंगे.

शशि रंजन कुमार, IAS (TR:92) को संघ लोक सेवा आयोग का सचिव बनाया गया है. निधि खरे, IAS (JH:92), उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में विशेष सचिव होंगी. वुमलुनमंग वुअलनाम, IAS (MN:92) 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे राजीव बंसल, IAS (NL:88) के स्थान पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय में सचिव होंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump Inauguration: डोनाल्ड ट्रंप ने America के 47वें President के तौर पर ली Oath