केरल में निपाह वायरस से दूसरी मौत, 6 जिलों के लिए अलर्ट जारी, लोगों से अपील- जरूरी न हो तो अस्‍पताल न जाएं

स्वास्थ्य मंत्री ने छह जिलों पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड, कन्नूर, वायनाड और त्रिशूर के अस्पतालों को निपाह अलर्ट जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सांकेतिक तस्‍वीर
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • केरल में निपाह वायरस से संक्रमित दूसरे संदिग्ध की मौत हो गई है, जिससे स्वास्थ्य अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है.
  • मृतक के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग और निगरानी को तेज कर दिया गया है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
  • राज्य सरकार ने निपाह वायरस के संभावित प्रसार को रोकने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं में अतिरिक्त संसाधन और तैयारियां बढ़ाई हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पलक्कड़:

केरल में पलक्कड़ जिले के 57 वर्षीय व्यक्ति की 12 जुलाई को मौत हो गई और संदेह है कि वह निपाह वायरस से संक्रमित था. इसके मद्देनजर सरकार ने हाल में उसके संपर्क में आए लोगों की पहचान करने के साथ-साथ क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने एक बयान में बताया कि उक्त व्यक्ति का पलक्कड़ जिले के निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा था.

हाल के दिनों में केरल में निपाह वायरस से मौत का यह दूसरा मामला है. जॉर्ज के मुताबिक उसके नमूनों की जांच मंजेरी मेडिकल कॉलेज में की गई, जहां निपाह वायरस से संक्रमित होने के शुरुआती संकेत मिले हैं. उन्होंने कहा कि सरकार पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान से पुष्टि की प्रतीक्षा कर रही है. इससे पहले मलप्पुरम के एक निवासी की हाल ही में संक्रमण से मौत हो गई थी, जबकि पलक्कड़ जिले का एक अन्य मरीज अब भी अस्पताल में भर्ती है.

मरीज के संपर्क में आए 46 लोगों की सूची तैयार

नए मामले के मद्देनजर, सरकार ने क्षेत्र में संदिग्ध संक्रमित के संपर्क में आए लोगों की पहचान करने के साथ-साथ क्षेत्रीय निगरानी बढ़ा दी है. मरीज के संपर्क में आए 46 लोगों की सूची तैयार की गई है. संपर्क में आए लोगों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज और ‘मोबाइल टावर लोकेशन डेटा' का उपयोग किया जा रहा है.

मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया कि स्वास्थ्य टीम क्षेत्र में बुखार की निगरानी कर रही हैं ताकि अन्य लोगों में किसी भी संभावित लक्षण का पता लगाया जा सके. उन्होंने बताया कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों को प्रतिक्रिया टीम बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए हैं.

लोगों से अपील- जरूरी न हो तो अस्‍पताल न जाएं 

अधिकारियों ने पलक्कड़ और मलप्पुरम जिलों के लोगों से आग्रह किया है कि वे अनावश्यक रूप से अस्पताल जाने से बचें, खासकर वर्तमान परिस्थितियों में. अधिकारियों ने कहा कि इलाज करा रहे दोस्तों या रिश्तेदारों से मुलाक़ात सीमित होनी चाहिए. मरीज़ के साथ केवल एक व्यक्ति को ही तीमारदार के तौर पर जाने की अनुमति है.

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक स्वास्थ्य कर्मियों और अस्पताल आने वाले लोगों, जिनमें मरीज और उनके साथी भी शामिल हैं, को हर समय मास्क पहनना अनिवार्य है.

Advertisement

केरल के 6 जिलों के लिए अलर्ट जारी 

इस बीच, स्वास्थ्य मंत्री ने छह जिलों के अस्पतालों को निपाह अलर्ट जारी किया है. स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय के मुताबिक पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड, कन्नूर, वायनाड और त्रिशूर के अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि वे बुखार और निपाह इंसेफेलाइटिस के लक्ष्णों और तेज बुखार, वाले किसी भी मरीज की सूचना तुरंत दें.

Featured Video Of The Day
Delhi Mosque Demolition Clash: MCD Bulldozer Action पर क्यों हुआ भारी पथराव? High Court का आदेश