केरल में निपाह वायरस से संक्रमित दूसरे संदिग्ध की मौत हो गई है, जिससे स्वास्थ्य अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है. मृतक के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग और निगरानी को तेज कर दिया गया है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. राज्य सरकार ने निपाह वायरस के संभावित प्रसार को रोकने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं में अतिरिक्त संसाधन और तैयारियां बढ़ाई हैं.