सामान्य कोटे में आए सेकंड फिर भी बीएचयू में नहीं मिला एडमिशन, धरने पर बैठा छात्र

बीएचयू में सोशल साइंस डिपॉर्टमेंट में पीएचडी में प्रवेश न पाने वाले शिवम सोनकर का कहना है कि इस सत्र की विज्ञप्ति के अनुसार, संबंधित विषय में तीन सीटें खाली हैं. बावजूद इसके उन्हें प्रवेश से वंचित कर दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
छात्र शिवम सोनकर पीएचडी में प्रवेश नहीं मिलने के बाद कुलपति आवास पर धरने पर बैठे हैं.
वाराणसी:

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में दलित छात्र शिवम सोनकर को पीएचडी में प्रवेश नहीं दिए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सामान्य श्रेणी में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले शिवम सोनकर को विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा प्रवेश नहीं दिया गया है. इसके बाद सोनकर कुलपति आवास के बाहर धरने पर बैठे है, वहीं इससे कई अन्‍य छात्रों में भी रोष है. दूसरी तरफ बीएचयू प्रबंधन ने कहा है कि हमारे पास दो सीट थी, जिसमें एक हमने जनरल को दे दिया और एक ओबीसी को दी गई है. फिर भी हम उस छात्र के लिए कहेंगे कि उम्मीद पर दुनिया कायम है. 

बीएचयू में सोशल साइंस डिपॉर्टमेंट में पीएचडी में प्रवेश न पाने वाले शिवम सोनकर का कहना है कि इस सत्र की विज्ञप्ति के अनुसार, संबंधित विषय में तीन सीटें खाली हैं. बावजूद इसके उन्हें प्रवेश से वंचित कर दिया गया. उन्होंने इसे संविधान और सामाजिक न्याय के खिलाफ बताया और बीएचयू प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाया. 

दो सीटों पर आरक्षण का रोस्टर लागू नहीं हो: शिवम

शिवम का कहना है कि बीएचयू प्रबंधन की बात गले से उतरने वाली नहीं है. उनका कहना है कि अगर सिर्फ दो सीट है तो आरक्षण का रोस्टर लागू ही नहीं होना चाहिए. कम से कम चार सीट होनी चाहिए और अगर दो सीट पर आरक्षण लागू करते हैं तो ऐसा हो ही नहीं सकता है कि एक सीट दलित के लिए होनी चाहिए. मेरिट पर भी हो तो मेरा नंबर दूसरा है. जब तक मुझे न्याय नहीं मिलता, तब तक हम कुलपति आवास पर धरने पर बैठे रहेंगे. शिवम नाम के छात्र ने कहा कि मेरी शैक्षिक हत्या हो रही है. 

Advertisement

सोनकर समाज के लोगों का भी मिला साथ

शिवम का मुद्दा संसद तक में उठ चुका है. वहीं दूसरी तरफ शिवम् के साथ सोनकर समाज के नेता भी आ गए हैं. उनका कहना है कि एक दलित छात्र के साथ अन्याय हो रहा है. ये कोई राजनीतिक लड़ाई नहीं है बल्कि इसमें सभी दल इस बात को कह रहे हैं कि संविधान को खत्म किया जा रहा है. 

Advertisement

बीएचयू प्रशासन ने अपनी सफाई में ये कहा 

बीएचयू की एग्जामिनेशन कंट्रोलर का कहना है कि हमारे पास दो ही सीट थी. एक सीट हमने सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को दी और एक सीट ओबीसी को दी गई. इसके अलावा कोई सीट नहीं थी, फिर भी हम उस छात्र के साथ हैं और यही कहेंगे कि उम्मीद पर दुनिया कायम है और वो भी उम्मीद रखे.  

Advertisement

फ़िलहाल बीते कई दिनों से धरने पर बैठे शिवम के मुद्दे ने तूल पकड़ लिया है. बीएचयू से शुरू हुआ मुद्दा अब संसद तक में उठ गया है. देखना होगा कि शिवम को एडमिशन मिलता है या नहीं.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
IPL 2025: Mumbai ने Kolkata को 8 विकेट से हराया, दर्ज की सीजन की पहली जीत | Ashwani Kumar
Topics mentioned in this article