सीट बंटवारे का मुद्दा सुलझा लिया जाएगा, 'इंडिया' गठबंधन भाजपा को हराएगा : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ''यह विचारधारा की यात्रा है. ‘इंडिया’ अच्छी तरह चुनाव लड़ेगा और जीतेगा... चुनाव प्रचार अभियान चलाया जाएगा जिसमें हम सभी भाग लेंगे.''

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

चिफोबोजू (नगालैंड): कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को यहां कहा कि विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे के मुद्दे को सुलझा लिया जाएगा और लोकसभा चुनाव में यह गठबंधन भारतीय जनता पार्टी को पराजित करेगा.

उन्होंने यह भी कहा कि ‘इंडिया' गठबंधन के नेताओं के बीच परस्पर सम्मान है. राहुल गांधी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ''यह विचारधारा की यात्रा है. ‘इंडिया' अच्छी तरह चुनाव लड़ेगा और जीतेगा... चुनाव प्रचार अभियान चलाया जाएगा जिसमें हम सभी भाग लेंगे.'' उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा, 'विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' की स्थिति बहुत अच्छी है. बातचीत अच्छी तरह से हो रही है... मुझे लगता है कि ज्यादातर जगहों पर यह आसान है. मुझे लगता है कि हम सीट बंटवारा और दूसरी चीजों को जल्द ही पूरा कर लेंगे.'

जद (यू) नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी संबंधी खबरों के बारे में पूछे जाने पर राहुल गांधी ने दावा किया कि मीडिया इन बातों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करता है और गठबंधन की बैठकों के ‘मूड' और भाईचारे को नहीं दिखाता है. उन्होंने कहा कि 'इंडिया' एक वैचारिक गठबंधन है जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा की विचारधारा के खिलाफ खड़ा है.

ये भी पढ़ें:- 
रामायण यूनिवर्सिटी, 110 होटल और सोलर पार्क... मंदिर निर्माण के साथ ऐसे बदल रही राम की नगरी अयोध्या की तस्वीर

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
IND vs SA Women ODI World Cup Final: भारत ने जीता महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, देशभर में जश्न का माहौल