'जल प्रहार' से हाहाकार: दिल्ली में सोमवार को स्कूल बंद, गुरुग्राम प्रशासन की 'वर्क फ्रॉम होम' की सलाह

Delhi Rain News: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और मानसूनी हवाओं के कारण उत्तर-पश्चिम भारत में मूसलाधार बारिश और दिल्ली में मौसम की पहली भारी बारिश हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
नई दिल्ली:

उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है. दिल्ली में कई जगहों पर जलजमाव के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है. मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है. हालात को देखते हुए अरविंद केजरीवाल सरकार ने सोमवार को स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि दिल्ली में पिछले 2 दिनों से हो रही मूसलाधार बरसात और मौसम विभाग की चेतावनियों को ध्यान में रखते हुए कल दिल्ली के सभी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद किया जा रहा है.

अमित शाह ने LG से की बात

राजधानी दिल्ली में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के एलजी से बात की. उठाए जा रहे कदमों की जानकारी ली. शाह ने दिल्ली के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर के एलजी से भी हालात का जायजा लिया है. शाह ने कश्मीर के एलजी से अमरनाथ यात्रा को लेकर भी बात किया. 

दिल्ली के कई हिस्सों में भारी जाम
दिल्ली में जुलाई में अभी तक 164 मिमी बारिश हुई है. पूरे महीने में शहर में औसतन 209.7 मिमी बारिश होती है. भारी बारिश के कारण शहर के कई पार्क, अंडरपास, बाजार और यहां तक कि अस्पताल परिसर में जलभराव हो गया और सड़कों पर भारी जाम लग गया. सोशल मीडिया पर सड़कों पर घुटनों तक भरे पानी के बीच से गुजरते लोगों की तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए हैं, जिसने शहर की जल निकासी प्रणाली को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. तेज हवाओं और बारिश के कारण कई इलाकों में बिजली और इंटरनेट सेवाएं भी प्रभावित हुईं.

गुरुग्राम में प्रशासन ने वर्क फ्रॉम होम करने की दी सलाह
दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश हो रही है. दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में प्रशासन ने  कॉरपोरेट और निजी क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को वर्क फ्रॉम होम करने की सलाह दी है. 

गाजियाबाद में भी स्कूल बंद
दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भी प्रशासन ने स्कूल को बंद करने का फैसला लिया है. गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने कहा है कि भारी बारिश को देखते हुए विद्यालयों में 10 और 11 को अवकाश घोषित किया गया है. 

Advertisement

वहीं उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में अभी बारिश का दौर जारी रहेगा. इस बारे में जानकारी देते हुए मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. आईएमडी ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में व्याप्त है, जिसके कारण कल भारी बारिश हुई, जिसमें दिल्ली भी शामिल है, जहां सीजन की पहली भारी बारिश हुई. दिल्ली में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 153 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो 1982 के बाद से जुलाई में एक दिन में हुई सर्वाधिक बारिश है. इस लिहाज से देखा जाए तो जुलाई महीने में पिछले 40 साल में एक दिन में हुई ये सबसे ज्यादा बारिश है. 

राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में जलभराव के कारण यातायात जाम हो गया. आज भी शहर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश जारी रही. दिल्ली में एक 58 वर्षीय महिला की उस समय मौत हो गई जब एक फ्लैट की छत उसके ऊपर गिर गई. राजस्थान में 24 घंटे के दौरान बारिश से जुड़ी घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई. मौसम विभाग ने राजसमंद, जालौर, पाली, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर और कोटा सहित राजस्थान के नौ से अधिक जिलों में बहुत भारी वर्षा की भविष्यवाणी की है.

Advertisement

लगातार बारिश और भूस्खलन के कारण अमरनाथ यात्रा शनिवार को लगातार दूसरे दिन निलंबित कर दी गई, जिससे हजारों तीर्थयात्री जम्मू और गुफा मंदिर के रास्ते में विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए हैं. दक्षिण में, केरल और कर्नाटक के कई इलाकों में भी लगातार बारिश हुई. आईएमडी ने केरल के चार जिलों - कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड में "येलो" अलर्ट जारी किया है. शिमला, सिरमौर, लाहौल और स्पीति, चंबा और सोलन में भूस्खलन और बाढ़ के कारण कई सड़कें अवरुद्ध होने के बाद मौसम कार्यालय ने हिमाचल प्रदेश के सात जिलों के लिए "रेड" अलर्ट जारी किया है.

मौसम कार्यालय ने कहा कि हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई, जिससे दोनों राज्यों में पारा सामान्य सीमा से नीचे चला गया. दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ में पूरे दिन बारिश होती रही. जम्मू-कश्मीर में भी पिछले 24 में बेहद तेज बारिश हुई. इस दौरान कठुआ केवीके 232.0 मिमी, कठुआ एआरजी = 296.0 𝙢𝙢, कठुआ शहर: = 221.8 मिमी बारिश हुई, बारिश का दौर राज्य में अभी तक जारी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence की Report और Zia Ur Rahman Barq पर हिंसा भड़काने वाले आरोप पर बोले Sambhal Muslims
Topics mentioned in this article