हरियाणा : 9 से 12वीं तक के स्कूल 16 जुलाई से और 6 से 8वीं तक के 23 जुलाई से खुलेंगे

हरियाणा (Haryana Schools) में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल 16 जुलाई से खुल रहे हैं. राज्य में 6वीं से 8वीं तक की कक्षाएं 23 जुलाई से शुरू हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हरियाणा में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल 16 जुलाई से खुल रहे हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
चंडीगढ़:

हरियाणा (Haryana Schools) में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामलों में कमी आने के बाद सरकार ने सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को दोबारा खोलने का फैसला किया है. शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए गए एक आदेश के अनुसार, राज्य में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल 16 जुलाई से खुल रहे हैं. राज्य में 6वीं से 8वीं तक की कक्षाएं 23 जुलाई से शुरू हो रही हैं. आदेश में कहा गया है कि कक्षा एक से लेकर पांचवीं तक के लिए स्कूल खोलने पर बाद में विचार किया जाएगा.

बताते चलें कि हरियाणा में कोरोनावायरस से 10 और लोगों की मौत हो गई, जिससे इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9,525 हो गई, जबकि संक्रमण के 55 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 7,69,148 हो गई.

कोरोना ने छीन ली टीचर की नौकरी, तो घर चलाने के लिए बन गई कचरा उठाने वाली ट्रक Driver, लोग बोले- 'मां कुछ भी कर सकती है'

नवीनतम मौतों में गुरुग्राम और भिवानी जिलों से दो-दो मौतें शामिल हैं. भिवानी से कोविड​​-19 के छह नए मामले सामने आए, जबकि नूंह, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र और गुरुग्राम जिलों से पांच-पांच मामले सामने आए. बुलेटिन के अनुसार, राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,034 है. हरियाणा में कोविड-19 से ठीक होने वालों की संख्या 7,58,589 हो गई है और राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 98.63 प्रतिशत है.

VIDEO: प्राइवेट स्कूल अब मांग रहे फ़ीस और बकाया भी, दिल्ली सरकार ने जारी किया आदेश

Featured Video Of The Day
Ravindra Jadeja Press Conference Row: Virat के बाद अब Australia Media ने जडेजा को बनाया निशाना
Topics mentioned in this article