कांवड़ यात्रा की वजह से 26 जुलाई तक गाज़ियाबाद के सभी स्कूल-कॉलेज बंद

26 जुलाई को सावन की शिवरात्रि मनाई जाएगी और इस मौके पर कांवड़ियों की भारी भीड़ रहेगी. इसी को देखते हुए और यातायात व सुरक्षा व्यवस्था और स्कूल-कॉलेजों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को आने-जाने में होने वाली परेशानी से बचाने के लिए 22 से 26 जुलाई तक स्कूल और कॉलेज को बंद रखने का फैसला किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कांवड़ यात्रा के चलते गाजियाबाद के स्कूल कॉलेज 26 जुलाई तक बंद

यूपी के गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा की वजह से 26 जुलाई तक स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. जिला प्रशासन ने एक अधिसूचना जारी करके ये आदेश दिया है. इसके मुताबिक-26 जुलाई को सावन की शिवरात्रि मनाई जाएगी और इस मौके पर कांवड़ियों की भारी भीड़ रहेगी. इसी को देखते हुए और यातायात व सुरक्षा व्यवस्था और स्कूल-कॉलेजों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को आने-जाने में होने वाली परेशानी से बचाने के लिए 22 से 26 जुलाई तक स्कूल और कॉलेज को बंद रखने का फैसला किया गया है.इसके साथ ही जिला प्रशासन ने ये भी कहा है कि जिन स्कूल कॉलेजों में परीक्षाएं चल रही हैं, वे अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक ही परीक्षाएं आयोजित करवाएं.

ये Video भी देखें :'वो परिवार सबसे ऊपर, ये कांग्रेस का मानना है...' : बोले केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू

Featured Video Of The Day
Greater Noida Pit Accident: युवराज मेहता की कार 70 फीट गड्ढे में गिरी, डूबकर मौत! किसकी गलती? | UP
Topics mentioned in this article